दबंग खान ने ‘Bottle Cap Challenge’ को एक अलग ही अंदाज से पेश कर दिया ये खास संदेश

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज चर्चा का विषय बना हुआ है। एक के बाद एक हर फिल्मी स्टार बॉटल कैप चैलेंज के साथ दर्शकों के बीच सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, परीणीति चोपड़ा भी बॉटल कैप चैलेंज करने के बाद अपना वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। इन सबके बाद अब बॉलीवुड दबंग खान ने भी बॉटल कैप चैलेंज को किया है।
सबसे खास बात तो ये है कि सलमान खान ने ये बॉटल कैप चैलेंज सबसे अलग तरीके से किया है। वहीं इस चैलेंज के साथ अपने सभी फैंस को एक खास संदेश भी दिया है। जी हां, उन्हाेंने अपने बॉटल कैप चैलेंज में पानी बचाने का संदेश दिया। सलमान का यह वीडियाे जिम में बना है, जिसमें एक्सरसाइज के बाद चैलेंज लेते नजर आए। सलमान ने लिखा पानी बचाओ: सलमान ने इस चैलेंज को अलग अंदाज में लिया है। इस वीडियो के कैप्शन के तौर पर सलमान ने लिखा- डोंट थकाओ, पानी बचाओ। यानी मतलब सीधा सा है, सलमान इसके जरिए अपने फैन्स को पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग-3 की शूटिंग के चलते व्यस्त चल रहे हैं। जिसके लिए वो जमकर मेहनत कर रहे हैं और अपना वजन भी घटा रहे हैं।