सैफ अली खान और बहन सोहा अली खान दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. हालांकि सोहा काफी पहले इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर सैफ की बहन हमेशा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सोहा अली खान ने खुलासा किया था कि उनका मां और मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने उन्हें शादी से पहले एक सलाह दी थी. उनका कहना था कि तुम कभी किसी एक्टर से शादी मत करना.
कुणाल खेमू संग शादी करने से पहले सोहा उनके साथ 9 साल तक रिलेशनशिप में थीं. पिछले हफ्ते द क्विज़िटोक पॉडकास्ट पर पहुंची सोहा ने कई मुद्दों पर बात की. 25 जनवरी को सोहा ने कुणाल के साथ अपनी 10वीं शादी की सालगिरह मनाई है. उन्होंने शेयर किया कि शादी से पहले उनकी मां से उन्हें एक सलाह मिली थी. उन्होंने साफ कहा था कि इंडस्ट्री के किसी भी आदमी से शादी मत करना.
एक्टर से शादी न करना – शर्मिला टैगोर
मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से अपनी शादी के बावजूद, उनका मानना था कि एक्टर्स के बड़े अहंकार और मूड स्वींग्स शादीशुदा जिंदगी को मुश्किल बना सकते हैं. शर्मिला ने सोहा को सिपंल सी सलाह दी थी. सोहा ने याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था, “तुम जो चाहो करो, लेकिन कभी किसी अभिनेता से शादी मत करो.” सोहा ने अपनी मां की चिंताओं के बारे में विस्तार से बताया और इस बात पर जोर दिया कि एक्टर्स इमोशनल उतार-चढ़ाव का अनुभव करते हैं, अक्सर अपनी सफलताओं या असफलताओं में फंस जाते हैं.
सोहा ने साल 2015 में की कुणाल से शादी
उन्होंने बताया कि शादी के बाद मूड में ये बदलाव उनके पार्टनर के लिए चैलेंजिंग हो सकते हैं. शर्मिला ने चेतावनी दी कि एक ही पेशे के किसी व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहने से कपल के जीवन में बिना वजह का तनाव बढ़ सकता है. अपनी मां की चिंताओं के बावजूद, सोहा ने आगे बढ़कर 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी कर ली. यह कपल अब एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है. दोनों की एक बेटी इनाया भी है.