ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
देश

पदगवां में सड़क नहीं होने से परेशानी

पेंड्रा। जिला गौरेला- पेंड्रा-मरवाही को अस्तित्व में आए तीन वर्ष से अधिक होने के बाद ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं हो रही है। यहां तक की सबसे बड़े ग्राम पंचायत पदगवां में सड़क तक का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जिले के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी उदासीन है। उनके कारण शासन की योजना उन तक नहीं पहुंच रही है।

ग्राम पदगवां के ग्रामीणों ने कहा प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार जिले के विकास में किसी प्रकार का कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है मगर वहीं एक ओर पेंड्रा विकासखंड की सबसे बड़े ग्राम पंचायत पदगवां की सड़क का निर्माण नहीं कर रही है। ग्रामीणों को खस्ता हाल सड़क में चलना पड़ रहा है अब बारिश में कीचड़ में आने जाने के लिए विवश हैं। लोगों ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क निर्माण कर की थी आज सड़क खस्ताहाल में है। एक ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है मगर आजपर्यंत पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर ध्यान दे रही है और ना ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त जर्जर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं मगर प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है इसका खामियाजा ग्रामीण उठा रहे हैं। लगभग ढाई हजार की आबादी युक्त ग्राम पंचायत में ग्रामीण जर्जर सड़क की शिकायत मुख्य मार्ग एवं जिला कार्यालय एवं जनपद कार्यालय एवं अन्य कार्यों के लिए करते आ रहे हैं। दो किलोमीटर की सड़क की निर्माण के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क को अपनी नहीं मानती है । वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी इन सड़कों में कोई काम नहीं करना चाहते हैं। जर्जर सड़क की शिकायत कर चुके ग्रामीणों ने अब आने वाले दिनों में चुनाव का बहिष्कार का मन बना लिया है। उन्होंने बताया कि जनपद क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शासन से एवं संबंधित अधिकारियों से उक्त सड़क के निर्माण के लिए कई बार लिखित रूप से मांग की मगर आजपर्यंत शासन प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जर्जर सड़क सबसे गंभीर समस्या

जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर ने कहा कि जर्जर सड़क की बड़ी गंभीर समस्या है। दोनों ही विभाग के अधिकारी उक्त मार्ग को अपनाने से इंकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।

आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

समाजसेवी डा़ लीलाधर चतुर्वेदी ने कहा कि कई बार इस मार्ग की निर्माण कराने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को का गया मगर इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दी है। जर्जर सड़क होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बारिश में तो और ज्यादा ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सड़क निर्माण की मांग

युकां नेता नवल लहरे ने कहा कि कई बार जनपद पंचायत सहित आला अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए पत्र लिखा एवं जन समस्या निवारण शिविर में इस बात को प्रमुखता से उठाया मगर आज तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। सड़क निर्माण का मांग करते रहे हैं।

शीघ्र कराएंगे निर्माण कार्य

मरवाही विधायक डा़ केके ध्रुव ने कहा कि वर्षा ऋतु के तुरंत बाद मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। संबंधित अधिकारियों से उक्त मार्ग के बारे में बात की गई है और जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वे समस्या को समझते हैं।

Related Articles

Back to top button