ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
मध्यप्रदेश

टमाटर भोपाल व आसपास के जिलों से नहीं आ रहा बढ़ते दामों की नहीं थम रही रफ्तार

भोपाल। राजधानी व आसपास के जिलों में टमाटर की पैदावार नहीं हो रही है। वर्षा में टमाटर की फसल नहीं होने से अधिकतर टमाटर कर्नाटक, आंध्रप्रदेश से आयात हो रहा है। मप्र में एक वर्ष में टमाटर की पैदावार दो लाख 97 हजार टन होती है। देश की कुल पैदावार में मप्र का 14.63 प्रतिशत हिस्सा है। गर्मी के बाद से वर्षा में इनदिनों टमाटर की फसल नहीं हो रही है। शहर में टमाटर की खपत 400 टन है और 100 टन ही करोंद मंडी तक टमाटर आ रहा है। आवक कम होने से टमाटर की दाम बढ़ते जा रहे हैं।

इन दिनों टमाटर 120 से 140 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से फुटकर में बिक रहा है। टमाटर के थोक व फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि सिर्फ आवक कम होना ही महंगे होते टमाटर का मुख्य कारण हैं। आगामी डेढ़ महीने तक स्थानीय नई फसल आने पर ही टमाटर सस्ता होगा। गर्मी में पैदावार अच्छी थी, इसलिए टमाटर पांच से 10 रुपये प्रतिकिलो तक बिका। इधर इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने टमाटर की जमाखोरी करने का संदेश चल रहा है, जिसमें लिखा गया है कि कोल्ड स्टोरे में रखे टमाटर बिक रहे हैं। जिनमें सफेद कीड़े पड़ रहे हैं। कुपया 15 दिनों तक टमाटर नहीं खाएं। इससे बड़े व्यापारी टमाटरों की जमाखोरी करके कोल्ड स्टोर में नहीं रखें। जब बिना जमाखोरी के टमाटर बाजार में आएंगे तो सस्ते हो जाएंगे। टमाटर की जमाखोरी के बारे में करोंद सब्जी मंडी थोक व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने और बिट्टन मार्केट हाट बजार के अध्यक्ष व सब्जी विक्रेता हरिओम खटीक ने बताया कि सिर्फ हाइब्रिड टमाटर को कोल्ड स्टोरों में तीन से चार दिन तक रख सकते हैं, क्योंकि हाइब्रिड टमाटर का छिलका मोटा होता है। वहीं देशी टमाटर को रखने पर खराब हो जाते हैं, इसलिए टमाटर की जमाखोरी नहीं हो सकती। इंटरनेट मीडिया पर गलत व भ्रमित जानकारी फैलाई जा रही है। टमाटर वर्षा में हर वर्ष महंगे होते हों। इस बार कुछ अधिक दाम हो गए हैं। टमाटर के अलावा हीर सब्जियां भी महंगी हो जात ी हैं, जो इस बार भी महंगी हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button