ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
विदेश

सामूहिक गोलीबारी में 2 की मौत और 28 घायल यूएस में इस साल मास शूटिंग की 337वीं घटना

अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में रविवार तड़के हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और 28 घायल हो गए। कार्यवाहक पुलिस आयुक्त रिच वर्ली ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पुलिस को रविवार देर रात 12:30 बजे (04:30 GMT) मैरीलैंड राज्य में शहर के ब्रुकलिन पड़ोस में एक सड़क पार्टी में गोलीबारी के बारे में कई कॉल्स मिलीं। अधिकारियों ने वहां पहुंचने पर देखा कि बंदूक की गोली से घायल कई लोग पड़े थे। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को घटनास्थल पर 18 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई, साथ ही 20 वर्षीय एक पुरुष की भी हत्या की पुष्टि हुई है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

जांच में जुटी पुलिस

वर्ली ने बताया कि अभी तक ना तो फायरिंग करनेवाले संदिग्ध का पता चला है और ना ही उसका मकसद। लेकिन ये कोई एक शख्स है, जिसकी तलाश की जा रही है। बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने भी पत्रकारों से बात करते हुए गोलीबारी की निंदा की। उन्होंने इसके लिए अवैध शस्त्रों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ होता है कि हमारी सड़कों पर अवैध बंदूकों के अत्यधिक प्रसार और इससे निपटने के लिए सख्त कानूनों की कितनी आवश्यकता है। बंदूकों की पहुंच उन लोगों तक नहीं होनी चाहिए, जो इसका दुरुपयोग कर सकते हैं।

गन कल्चर का नुकसान

अमेरिका के गन वायलेंस आर्काइव (Gun Violence Archive) के अनुसार, यूएस में यहां के निवासियों से अधिक संख्या में आग्नेयास्त्र हैं। साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी विकसित देश की तुलना में बंदूक से होने वाली मौतों की दर सबसे अधिक है। साल 2022 में निजी बंदूकों की वजह से कम से कम 44,357 लोगों की जान गई है, जिसमें 24,090 आत्महत्याएं शामिल हैं। जीवीए के अनुसार, रविवार की सामूहिक गोलीबारी (Mass shooting) इस वर्ष होने वाली कम से कम 337वीं घटना थी। बता दें कि सामूहिक गोलीबारी, ऐसी घटना को कहते हैं जिसमें बंदूक से हुई फायरिंग में चार या इससे अधिक लोग घायल होते हैं या मारे जाते हैं।

Related Articles

Back to top button