बजट सत्र 21 मार्च को शुरू होने जा रहा है। वहीं इसी बीच पंजाब मुख्यमंत्री मान ने बजट सत्र से पहले पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। सीएम मान ने आज गुरुवार 20 मार्च को शाम 7.30 बजे मीटिंग बुलाई है। पंजाब कैबिनेट की मीटिंग चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी। माना जा रहा है कि बजट सत्र से पहले इस बैठक में सरकार लोगों के लिए कुछ और सुविधाओं का ऐलान कर सकती है।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार 21 मार्च से शुरू होने जा रहा है जोकि 28 मार्च तक चलेगा और वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 26 मार्च को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब विधानसभा में पेश किया जाएगा।