लुधियाना: लुधियाना नगर निगम के जरनल हाऊस की पहली बैठक काफी हंगामापूर्ण रही। इसी बीच मेयर द्वारा 1 हजार 91 करोड़ का बजट पेश किया गया।
हालांकि विपक्ष के कौंसलर जीरो ओवर देने की मांग कर रहे थे लेकिन मेयर और आप विधायकों ने साफ कहा कि इस बैठक में सिर्फ बजट पर ही बात होगी। हर पार्टी के एक-एक मैंबर को बोलने का मौका दिया जाएगा लेकिन हंगामा ज्यादा बढ़ता देख मेयर द्वारा चर्चा पूरी होने से पहले ही बजट पास कर दिया गया। उधर, बिना चर्चा के बजट पास होने को लेकर कांग्रेस नेता विरोध पर उतर आए है। उनका कहना है कि बिना चर्चा के मेयर द्वारा बजट पास किया गया, जो कि सरासर गलत है। वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा मेयर का निगम से बाहर जाने का रास्ता रोका गया है।