अमृतसर: 8 किलो हैरोइन के मामले में गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर धमेन्द्र उर्फ सोनू का रिकवरी करवाने के दौरान एक पुलिसकर्मी हवलदार विजय कुमार की कारबाईन छीनकर पुलिस पर गोली चलाने की कौशिश करने दौरान थाना मजीठा रोड की पुलिस ने इनकाऊंटर कर दिया। एनकाऊंटर के दौरान गोली आरोपी के पैर पर लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी धमेन्द्र को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया। पुलिस अब मामले की आगे की छानबीन के लिए आरोपी के ठीक होने का इंतजार करेगी।
इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विगत दिवस ही थाना मजीठा रोड के इंचार्ज इंस्पैक्टर रणजीत सिंह धालीवाल द्वारा नशा तस्कर धर्मेंद्र उर्फ सोनू को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वो हैरोइन को आगे सप्लाई करने मैंटल अस्पताल के नजदीक आ रहा था। आरोपी धमेन्द्र को गिरफ्तार करके जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने हैरोइन की खेप व हथियार पैराडाईज कालोनी के नजदीक सुनसान जगह पर जमीन के नीचे दबाकर छुपा रखे है।
पुलिस आरोपी धमेन्द्र उर्फ सोनू को साथ लेकर उक्त जगह पर रिकवरी करने गई तो आरोपी धर्मेंद्र उर्फ सोनू गाड़ी से उतरा और एक पुलिस कर्मी की कारबाईन छीन ली और पुलिस की गिरफ्त से फरार होने की मंशा से पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की तो उसी वक्त ही इंस्पैक्टर रणजीत सिंह धालीवाल ने अपने सर्विस रिवालवर से पहले हवा में गोली चलाई और बाद में आरोपी के पैर पर गोली चलाई। इससे आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने उसे तुरंत ही काबू कर लिया। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है और मामले के एक अन्य आरोपी को गिरफतार करने के लिए विभिन्न पुलिस टीमें छापामारी कर रही है।