जालंधर : जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर रविवार सुबह हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पहले महिला सहित 4 आरोपियों को काबू किया था और अब इस मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है जिसकी उम्र 21 वर्ष के करीब बताई जा रही है।
वहीं पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने ग्रेनेड हमले के मामले की जांच कर रहे एसएसपी गुरमीत सिंह को खरी-खोटी सुनाई है। शहजाद ने एक वीडियो जारी करके कहा कि, यूट्यूबर या फिर आतंकी कहकर हमारा नाम खराब न किया जाए। उसने कहा कि आपके यूट्यूबर जितना पैसा कमाते हैं, उतने पैसों के तो मेरे घर पर पाले हुए शेर घोष खा जाते हैं। इस दौरान वीडियों में शहजाद अपने घर पर रखे शेरों को भी दिखा रहा है। वहीं आगे शहजाद भट्टी ने एसएसपी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, यूट्यूबर मामले में सही तरीके से जांच की जाए। अगर आप लोग पैसे लेकर जांच कर रहे हो या फिर मामले की सही बात नहीं बता रहे हों तो लगता है आप लोग इस्लाम धर्म को टारगेट कर रहे हो। एसएसपी से आगे कहा कि जितनी आपकी उम्र हैं, उससे लगता है कि आपकी सर्विस भी अच्छी होगा। उक्त मामले में मैंने पुलिस को कई सबूत भेजे गए लेकिन फिर भी जांच अधुरी है।
जानें क्या है मामला
गौरतलब है कि पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड हमला किया है। जिस व्यक्ति के घर पर यह ग्रेनेड फेंका गया वह हिंदू विचारधारा वाला व्यक्ति है। इस ग्रेनेड हमले में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैस पुरेवाल ने की थी। जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ वह एक यूट्यूबर है। जालंधर ग्रामीण पुलिस के एस.एस.पी. गुरमीत सिंह इस मामले में जांच कर रहे हैं।