ब्रेकिंग
X पर मोदी मैजिक! भारत की टॉप 10 मोस्ट-लाइक्ड पोस्ट में पीएम की 8 पोस्ट शामिल; पुतिन को गीता देते फोट... सत्र खत्म, बहस जारी! लोकसभा में 111% और राज्यसभा में 121% उत्पादकता, फिर भी विपक्ष ने कहा- 'जनता के ... हिजाब विवाद पर थमा सस्पेंस? डॉ. नुसरत परवीन कल जॉइन करेंगी अस्पताल, सहपाठियों ने दी जानकारी हरियाणा विधानसभा में 'वंदे मातरम' पर संग्राम! वेल तक पहुंचे कांग्रेसी विधायक, भड़के सीएम सैनी बोले- ... नोएडा पुलिस की 'बदसलूकी' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! UP सरकार को नोटिस जारी, कोर्ट ने कहा- 'थाने की CCTV ... विधायक माणिकराव कोकाटे को हाई कोर्ट से बड़ी राहत! गिरफ्तारी वारंट रद्द, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी अंतरि... संसद सत्र 2025: 'शांति' और 'राम' के नाम रहा शीतकालीन सत्र! विपक्ष के वॉकआउट और हंगामे के बीच सरकार न... सात समंदर पार से आए 'शिव' के द्वार! आंध्र के मंदिर में रूसी नागरिकों ने की राहु-केतु पूजा, जमीन पर ब... दिल्ली के ग्रामीणों को मिलेगा अपना 'हक'! शुरू होने जा रहा आबादी देह सर्वे, अब 'संपत्ति कार्ड' से मिल... 1xBet केस में ED का 'सुपर ओवर'! युवराज सिंह, सोनू सूद और उथप्पा की करोड़ों की संपत्ति जब्त; जानें कि...
मध्यप्रदेश

पुणे में गिरफ्तार आतंकियों को रतलाम लाकर पूछताछ कर सकती है NIA और ATS

भपाल (राज्य ब्यूरो)। पुणे में 18 जुलाई की रात गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और मप्र आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) पूछताछ के लिए रतलाम लेकर आ सकते हैं। दोनों रतलाम के रहने वाले हैं।

मोटरसाइकि‍ल चोरी करते पकड़े गए आतंकी

इनके नाम इमरान खान (23) और मो. यूनुस साकी (24) हैं। वे पुणे के कोथरुड क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़े गए थे, जबकि इनका एक साथी मोहम्मद शाहनवाज आलम (31) फरार हो गया था। वह हजारीबाग झारखंड का रहने वाला है।

मप्र में ठिकानों का पता लगाने के लिए होगी पूछताछ

गिरफ्तार दोनों आरोपितों का संबंध आतंकी संगठन आइएसआइएस के उप संगठन सुफा से है। मप्र में इनके ठिकानों और गतिविधियों का पता लगाने के लिए इनसे पूछताछ की जाएगी। साक्ष्य एकत्र करने के उद्देश्‍य से इन्हें रतलाम लाने की तैयारी है। पुणे पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने के बाद मामला महाराष्ट्र एटीएस को सौंप दिया है।

चार लोगों को किया था गिरफ्तार

पिछले वर्ष 30 मार्च को राजस्थान सीमा पर स्थित रतलाम (मप्र) के निंबाखेड़ा थाने में कट्टरपंथी सुफा संगठन से जुड़े चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। इनके पास से विस्फोटक बरामद किया गया था।

जयपुर में ब्‍लास्‍ट की तैयारी में थे

वे विस्फोटक राजस्थान ले जाकर जयपुर में ब्लास्ट करने की तैयारी में थे। बाद में यह मामला एनआइए ने ले लिया था। एनआइए ने इन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। लगभग 16 माह पहले प्रदेश में सुफा के कुछ सदस्यों के पकड़े जाने के बाद ये दोनों मुंंबई चले गए थे। यहां लगभग तीन दिन रहने के बाद पुणे जाकर रहने लगे थे।

पेशे से ग्राफिक डिजाइनर

इमरान और यूनुस पेशे से ग्राफिक डिजाइनर बताए जाते हैं। पुणे में दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड, ड्रोन कवर, कारतूस, इलेक्ट्रानिक वजन कांटा आदि बरामद किया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बम बनाने में माहिर हैं। आशंका जताई जा रही है कि15 अगस्त के आसपास पुणे में मोटरसाइिकल से बम ब्लास्ट कर सकते थे।

मप्र के संदर्भ में इन बिंदुओं पर पूछताछ करेगी एटीएस और एनआइए

प्रदेश में इनका नेटवर्क, प्रशिक्षण, टेरर फंडिंग, विदेश में आतंकियों के संबंध, रतलाम में उनकी गतिविधियां, कब और कैसे सुफा से जुड़े। अन्य लोगों को जोड़ने के लिए क्या करते थे। विस्फोटक और हथियार कहां से प्राप्त कर रहे थे। प्रदेश में जबलपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा आदि जगह से गिरफ्तार हिज्ब-उत्-तहरीर (एचयूटी),जेएमबी और आइएसआइएस आतंकियाें से संंबंधों की पड़ताल।

Related Articles

Back to top button