दिल्ली एनसीआर और नोएडा के लाखों लोगों के लिए देहरादून और मसूरी जाने का सफर आसान होने वाला है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHRC) दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे को नोएडा और ग्रेटर नोएडा से लिंक करने तैयारी में है. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एनएचएआई, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए डीपीआर का निर्माण कराएगा.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को जल्द ही एनएचएआई की एक तरफ से एक शानदार तोड़फा मिलने वाला है. अब इन जगहों पर रहने वालों का देहरादून और मसूरी तक का सफर बेहद सुविवाधाजनक हो जाएगा. NHAI नोएडा और ग्रेटर नोएडा को दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे से जोडने की तैयारी मे है, जिससे यह सफर केवल ढाई घंटे में ही पूरा हो जाएगा. इस संबंध में एनएचएआई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
4400 करोड़ में बनेगा लिंक रोड
लिंक रोड बनाने के संबंध में एनएचएआई ने डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) रिपोर्ट तैयार करने की शुरू कर दी है. लिंक रोड बनाने को लेकर कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट इस साल के आखिरी तक तैयार हो जाएगा, जिसे पूरा होने में करीब छह महीनों का समय लगेगा. लिंक रोड़ 35 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें करीब 4400 करोड़ रुपये की लगात का अनुमान है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से होगी, जो खेकड़ा, शामली, सहारनपुर से होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जिले पहुंचेगा. यह एक्सप्रेस-वे छह लेन वाला है, जिसकी लंबाई 212 किलोमीटर है.
6 घंटे की दूरी ढाई घंटे में होगी पूरी
अभी फिलाहल दिल्ली से देहरादून जाने में 6 घंटे से ज्यादा समय लगाता है, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से यह दूरी महज ढाई घंटे की रह जाएगी. एक्सप्रेस-वे से ना सिर्फ लोगों का समय बचेगा बल्कि ईंधन की भी बचत होगी. इससे दिल्ली और यूपी के लाखों लोगों को रोजाना फायदा मिलेगा. ऐसा अनुमान है कि इस साल के आखिरी तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा.