बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजस्ट घोषित कर दिया गया है. कुल 86.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 637797 लड़कियां शामिल हुई थी, जिनमें से कुल 5,59,097 पास हुई हैं. वहीं कुल 6,42,414 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से कुल 5,48,233 सफल हुए हैं. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक हैं. कुल 87.67 फीसदी लड़कियां इंटरमीडिएट में पास हुए हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों की अपेक्षा कम 85.34 फीसदी दी रहा. पिछली भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक था. 2024 बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 88.84 फीसदी लड़कियां पास हुई थी, जबकि लड़कों का कुल रिजल्ट 85.69% दर्ज किया गया था.लड़कों से 3 फीसदी अधिक लड़कियां इंटरमीडिएट में सफल हुई थी. एग्जाम में कुल 5,52,783 लड़कियां और 5,73,656 लड़के पास हुए थे. परीक्षा में 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया था.
Bihar Board 12th Result 2025: स्ट्रीम वाइज कैसा रहा रिजल्ट?
इस साल कुल पास प्रतिशत 86.56 फीसदी दर्ज किया गया हैं, जो पिछले साल से कम हैं. 2024 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे और 2023 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 83.73 फीसदी दर्ज किया गया था. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 94.77 %, साइंस स्ट्रीम का 89.50 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम का 82.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
Bihar Board Inter Result 2025: किस स्ट्रीम में कितने हुए पास?
इंटर आर्ट्स स्ट्रीम में 6,11,365 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 2,30,096 लड़के और 3,81,269 लड़कियां शामिल थीं. इनमें से 1,56,937 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की, जबकि 1,66,300 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की. कुल 90,647 छात्र थर्ड श्रेणी में रहे. कुल 5,05,884 छात्र पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 82.75% रहा.
वहीं काॅमर्स स्ट्रीम से 63,821 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 22,963 लड़के और 11,858 लड़कियां शामिल रही. इनमें से कुल 60,642 छात्र पास हुए, जिसका पास प्रतिशत 94.77 प्रतिशत रहा. साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 6,33,896 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 3,89,262 लड़के और 2,44,634 लड़कियां थीं. कुल 5,88,330 स्टूडेंट्स सफल हुए और पास प्रतिशत 89. 50 फीसदी दर्ज किया गया है.