ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
मध्यप्रदेश

आंखों में लालपन व जलन से परेशान मरीज पहुंच रहे OPD जानें आईफ्लू से बचाव के तरीके

दमोह। जिले भर में रोजाना हजारों की संख्या में आईफ्लू के मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। आंखों में लालपन व जलन के मरीज, मौसम के बिगड़े मिजाज से फैली आईफ्लू से हर वर्ग के लोग सक्रमित हो रहे हैं। उमस होने से वायरल के साथ अब आईफ्लू का भी संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रहा है। लगभग 10 दिनों में आईफ्लू के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। हर दिन की ओपीडी में दर्जनों मरीज आईफ्लू संक्रमित आ रहे हैं। शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में भी आईफ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। घर का एक सदस्य संक्रमित होने पर उसके संपर्क में आकर पूरा परिवार आई फ्लू का शिकार हो रहे हैं।

आंखों में देखने से नहीं फैलता संक्रमण

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश राय ने बताया इन दिनों आंख के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इन दिनों हर साल आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन इस साल यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। संक्रमित बीमारी आईफ्लू संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने या उसकी तौलिया आदि का उपयोग करने से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। लोगों में यह भी भ्रम है कि संक्रमित व्यक्ति के आंखों को देखने से भी आईफ्लू हो जाता है, जबकि यह गलत है। आईफ्लू की चपेट में आए मरीजों की में आंख में दर्द, लाल होना, चिपकना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाना जरूरी है।

संक्रमण में गलत दवाई ना डालें

डॉ राकेश राय ने बताया कि कई मरीज मेडिकल से ही आईड्रॉप लेकर आंखों में डाल रहे हैं, जो आंख के लिए काफी खतरनाक भी है। ऐसी लापरवाही से बचना चाहिए और बिना विशेषज्ञ की सलाह से कोई भी ड्रॉप आंखों में ना डालें। संक्रमण होने पर गलत दवाई डालने से आंख खराब होने का खतरा रहता है। गलत दवाई लेने से सेल्यूलाइटिस हो सकता है, जिसमें मरीज की आंख के अंदर तक संक्रमण फैल सकता है।

हाथों को बार-बार धोएं

डॉ राय का कहना है कि आईफ्लू होने पर संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बर्तन, रूमाल, तोलिया आदि का उपयोग करने से दूसरे व्यक्तियों को बचना चाहिए। इसके साथ ही दिन में अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहना चाहिए। घर से बाहर जाते समय साबुन से हाथ धोने के बाद ही आंख को छुएं। इसके अलावा जब कभी बाहर से आएं तो हाथ,पैर धोकर ही घर में प्रवेश करें। आईफ्लू के मरीजों के संपर्क में ज्यादा न रहें उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे टॉबिल, रूमाल आदि का उपयोग करने से बचना चाहिए।

सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे बच्चे

आईफ्लू संक्रमण सबसे ज्यादा बच्चों में देखने को मिल रहा है। बुजुर्गों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। स्कूलों में छोटे बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं, जिनसे उनके स्वजन भी ग्रसित हो रहे हैं। डॉ राय ने बताया कि तेजी से फैल रहे आईफ्लू संक्रमण को स्वच्छता पूर्वक ही रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि जितनी तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, उतनी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मरीजों को बिना डॉक्टर के कोई भी दवा आंख में डालने से बचना चाहिए।

संक्रमण से बचाव के तरीके

इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है आंखों को हाथ न लगाएं, बार-बार हाथों को आंख में लगाने से संक्रमण और फैलता है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, हाथों को साफ रखें। बच्चों को संक्रमण होने पर स्कूल न भेजें। एक कपड़े का उपयोग दूसरी बार न करें। इन सावधानियों से काफी हद तक संक्रमण को रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button