ब्रेकिंग
यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो ऐतिहासिक फैसला! पाकिस्तान में आवारा कुत्तों की हत्या पर सरकार के खिलाफ दर्ज होगा केस, जानवरों के अधि... कोयला खदानों और बांगो बांध से विस्थापन का दर्द, SECL को अदानी को सौंपने की तैयारी: आलोक शुक्ला हवन कुंड बना मौत का कारण! घी डालने के लिए झुकी महिला की ओढ़नी में लगी आग, भीषण रूप से झुलसने के बाद ... केजरीवाल का गुजरात सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों के दमन में जुटी', AAP के 2 नेताओं की गिरफ्तारी पर गर... जैसलमेर बस हादसा: मृतकों की संख्या पर बड़ा सवाल! 22 शव निकालने के बाद भी बस में मिले कंकाल, आखिर कित... पहली बार छलका नीलम गिरी का दर्द! शादी-तलाक पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस- 'कभी खुशी का एक पल नसीब नहीं ह... विराट कोहली का बड़ा फैसला! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले करोड़ों की प्रॉपर्टी बड़े भइया को सौंपी, क्या है... 'धर्म' को बचाने की लड़ाई: इंग्लैंड में 40 साल पुराने हिंदू मंदिर पर मंडराया खतरा, कम्युनिटी ने शुरू ...
मध्यप्रदेश

ओंकारेश्वर में 14 सितंबर को होगा आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

इंदौर। ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आदि शंकराचार्य की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 14 से 20 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। आचार्य शंकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की भी संभावना जताई जा रही है।

गुरुवार को संभागायुक्त मालसिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम की समीक्षा की। इस अवसर पर खंडवा कलेक्टर अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त ने आयोजन से जुड़ी सभी तैयारी निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को बताया गया कि इस आयोजन के लिए 10 से 20 सितंबर तक इंदौर में भी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

आयोजन के पहले तैयारी रखें पूरी

संभागायुक्त ने अधिकारियों से इस आयोजन में शामिल होने वाले अतिथियों तथा अन्य नागरिकों की परिवहन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, ओंकारेश्वर में हेलीपेड बनाए जाने, सुरक्षा, आकस्मिक चिकित्सा, संचार व्यवस्था, मार्गों की मरम्मत, सभा स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। संभागायुक्त ने सभी शासकीय तथा अन्य संस्थाओं के गेस्ट हाउसों की मरम्मत तथा सुधार, रंगाई-पुताई कर उन्हें तैयार रखने के निर्देश दिए।

अतिथियों की सहायता के लिए बनेगा सूचना केंद्र

आयोजन के दौरान विशेष अतिथियों के लिये लगभग 200 लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए। अतिथियों की सहायता के लिए इंदौर एयरपोर्ट व खंडवा रेलवे स्टेशन पर सूचना केन्द्र स्थापित होगा। कार्यक्रम स्थल पर सजावट की जवाबदारी इंदौर नगर निगम की रहेगी। इंदौर एयरपोर्ट पर संस्कृति विभाग द्वारा 25 अगस्त को एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आयोजन के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर तथा अन्य स्थानों पर भी विशेष साज-सज्जा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button