UP: ग्रेटर नोएडा में दलित के बिरयानी बेचने पर दबंगों को एतराज, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स को कुछ लोग पीट रहे हैं। आरोप है कि इस शख्स को बिरयानी बेचने पर पीटा जा रहा है, क्योंकि वह दलित समुदाय से हैं। वहीं, इस बाबत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ, पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में दलित युवक की पिटाई की गई है और इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिरयानी बेचने पर दलित को मारा पीटा जा रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है।
घटना शुक्रवार दोपहर की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर का निवासी लोकेश यमुना एक्सप्रेस-वे के खेड़ा अंडरपास के नीचे बिरयानी का ठेला लगाता है। ग्रामीण और राहगीर उसके ठेले से बिरयानी खाते हैं। इसको लेकर किसी को कई आपत्ति नहीं है।
#WATCH Greater Noida: A 43-year-old man Lokesh being beaten up by some men, allegedly for selling biryani in Rabupura area.
वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि आरोपितों के दबंग समुदाय का होने के चलते पुलिस कार्रवाई से बच रही है। इस मामले पर पुलिस के आलाधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग न केवल बिरयानी बेचने वाले दलित युवक की पिटाई कर रहे हैं, बल्कि उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं।







