ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
महाराष्ट्र

शरद पवार गुट की बैठक से पहले सुप्रिया सुले ने की भावुक अपील

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठा-पटक के बीच एनसीपी के शरद पवार गुट ने उम्र कार्ड खेला है। दोनों खेमों की बैठकों के बीच एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक भावनात्मक अपील की है। उन्होंने अपने नेताओं से अपील की है कि 83 वर्षीय योद्धा (शरद पवार) का समर्थन करें।

शरद पवार के आवास के बाहर लगे पोस्टर

वहीं, शरद पवार के आवास के बाहर ऐसे पोस्टर भी लगे हैं। कार्यकर्ताओं ने ’83 वर्षीय योद्धा अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं’ स्लोगन के साथ शरद पवार के आवास के बाहर पोस्टर लगाए हैं।

नेताओं को बैठक में शामिल होने के निर्देश

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने वीडियो संदेश जारी कर सभी एनसीपी पदाधिकारियों और नेताओं से बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। साथ ही शरद गुट के मुख्य सचेतक नियुक्त किए गए जितेंद्र आव्हाड ने भी व्हिप जारी किया, जिसमें सभी विधायकों को शरद पवार की बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

सुप्रिया सुले की भावनात्मक अपील

सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं आप सभी का इंतजार करूंगी। 83 वर्षीय योद्धा और हमारे प्रिय नेता शरद पवार हम सभी का मार्गदर्शन करने के लिए बैठक में मौजूद रहेंगे। वह हमें पार्टी की भविष्य की योजनाएं और हमारी जिम्मेदारियां बताएंगे।”

बैठक के बाद साफ हो सकती स्थिति

बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में आज साफ हो सकता है कि एनसीपी का असली मालिक कौन है और किसके पास अधिक समर्थन है। शरद पवार और अजित पवार दोनों गुटों ने आज पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों को उनके द्वारा बुलाई गई बैठकों में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

दोनों गुट अब पार्टी पर कब्जा करने के लिए आर-पार की कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दलबदल विरोधी कानून से बचने के लिए अजित पवार गुट को कम से कम 36 विधायकों की जरूरत है, जिसे लेकर दोनों गुट अधिक से अधिक पार्टी सदस्यों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button