ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
देश

चीला-रोटी व फरा बनाते समय गैस सिलिंडर में लीकेज होने से गढ़कलेवा में लगी भीषण आग

बिलासपुर। राजेंद्र नगर चौक स्थित गढ़कलेवा में चीला-रोटी व फरा बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। आग रसोई कक्ष के भीतर तेजी से फैल गई। भीषण आग गढ़कलेवा को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बांस-बल्ली से बने होने के कारण आग को फैलने में समय नहीं लगा।

सूचना पर फायर दमकल की टीम पहुंची और पानी का छिंड़काव कर आग पर काबू पाया। तब तक सामान जल गए थे। । इस घटना से संचालक को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार के निर्देश पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर चौक पर गढ़कलेवा का संचालन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार व्यंजन बिक्री की जाती है। गढ़कलेवा का निर्माण बांस-बल्ली से किया गया था।

महिला स्व सहायता समुह की महिलाएं चलाती हैं। शुक्रवार की दोपहर दो बजे गढ़कलेवा में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। महिलाएं आर्डर के अनुसार फरा व चीला रोटी बना रही थी। इस बीच रसोई कक्ष के एक गैस सिलिंडर में अचानक लीकेज होने से आग पकड़ ली। इसके चलते वहां व्यंजन बनाने वाली महिलाएं जान बचाकर चिल्लाती हुई बाहर निकली।

देखते ही देखते आग तेजी से चारों तरफ फैलने लगा। इसके बाद सभी कर्मचारी बाहर निकले और पुलिस की डायल 112 को सूचना दीगई। पुलिस की टीम दमकल के साथ घटना स्थल पहुंची। फिर पानी से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में सभी सामान जलकर खाक हो गए।

दमकल गाड़ी समय पर पहुंचते ही हो गई खराब

दमकलकर्मियों ने पाइप बिछाकर स्टार्ट किया तो अचानक गाड़ी खराब हो गई। इससे पानी का छिड़काव नहीं हुआ।इसके बाद आनन-फानन में दमकलकर्मियों ने फायर स्टेशन फोन कर दूसरी गाड़ी मंगवाई। तब तक आग गढ़कलेवा के चारों तरफ फैल चुकी थी। इसके चलते आग को काबू करने में दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया।

बाल-बाल बचे सी-मार्ट गढ़कलेवा और सी-मार्ट

एक ही जगह सटकर संचालित है। सी-मार्ट में भारी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाएं हैं। गढ़कलेवा में आग लगने से वहां हडकंप मच गया। आग तेजी से सी-मार्ट की ओर फैल रही थी। इस बची दमकलकर्मियों ने सबसे पहले सी-मार्ट के तरफ फैली आग को बुझाई। इस बीच दो दमकल वाहन पहुंची थी। इससे सी- मार्ट की दुकान आग के चपेट में आने से बच गई।

ग्राहकों के बीच मची भगदड़

घटना के दौरान गढ़कलेवा में नास्ता करने वाले ग्राहकों की भीड़ लगी थी। वहीं, सी-मार्ट में भी आयुर्वेदिक दवाई खरीदने के लिए ग्राहक पहुंचे थे। आग लगने के बाद गढ़कलेवा के ग्राहक आग-आग चिल्लाते हुए बाहर भागे। आवाज सुनकर सी-मार्ट के कर्मचारी व ग्राहकों में भी हड़कंप मच गया। सभी ग्राहक दौड़ते हुए बाहर निकले। इस बीच कुछ समय के लिए भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई।

Related Articles

Back to top button