ब्रेकिंग
भाजपा सरकार को काम नहीं केवल नाम बदलने की राजनीति करनी आती है : दीपेंद्र हुड्डा रंजिश में युवक से मारपीट, गोली मारने की दी धमकी, जानें पूरा मामला घाटशिला में जेएलकेएम नेता की हत्या, सीएससी के अंदर घुसकर मारी गई गोली रामगढ़ में हाथी की मौत, वन विभाग और पुलिस मामले की कर रही जांच झारखंड में कानून व्यवस्था पर बोले सांसद दीपक प्रकाश, कहा- नहीं संभल रहा तो हेमंत सरकार दे इस्तीफा IIT ISM धनबाद में दुनियाभर के वैज्ञानिकों का होगा जुटान, स्मार्ट माइनिंग और ग्रीन एनर्जी पर होगा फोक... मुझे बाबा बनना है नोट लिखकर घर से निकल गया 14 वर्ष का बच्चा, पुलिस की पहल पर कुछ ही घंटे में बरामद मासूम भाई-बहन की बरामदगी की मांग को लेकर भाजपा का आंदोलन, एसएसपी कार्यालय का घेराव बगोदर में गया के तिल से तैयार किया जाता है तिलकुट, लोगों में है काफी डिमांड नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की तैयारी शुरू, जल्द अधिसूचना जारी होने की उम्मीद
धार्मिक

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस तरह करें बाल गोपाल का श्रृंगार, प्रसन्न हो जाएंगे कान्हा

हिंदू धर्म में हर साल कई बड़े त्योहार मनाए जाते हैं। भगवान कृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का त्योहार विशेष माना जाता है। हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। साथ ही लोग इस दिन व्रत रखते हैं। इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 06 सितंबर 2023, बुधवार के दिन मनाई जाने वाली है। जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की आराधना की जाती है। इस दिन यदि कुछ खास चीजों से श्रीकृष्ण का श्रृंगार किया जाए, तो वे बेहद प्रसन्न होते हैं।

जन्माष्टमी के दिन मन में अच्छे भाव रखकर ही भगवान कृष्ण को सजाएं। सुंदर वस्त्र, बांसुरी, मोर पंख, मुकुट आदि चीजों के बाल गोपाल को सजाया जाता है। पंडित आशीष शर्मा के अनुसार, 6 सितंबर, बुधवार के दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। पूरे दिन व्रत रखा जाएगा और रात 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण का जन्म होने पर पूजा पाठ के बाद व्रत का पारण किया जाएगा।

भगवान कृष्ण को जन्माष्टमी के दिन मोर पंख वाला मुकुट पहनाएं। बाल गोपाल को मोरपंख बेहद पसंद है। अगर आप इस दिन ऐसा करते हैं, तो वे प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना पूरी करते हैं।

चांदी या सोने के कड़े

जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को सजाते समय आपको चांदी या सोने के कड़े पहनाएं। साथ ही इस दिन लड्डू गोपाल के कानों में सोने और चांदी के कुंडल पहनाना चाहिए। वहीं, पैरों में बाल भगवान को चांदी से बने पाजेब या पायल पहनाना चाहिए।

जरूर रखें बांसुरी

लड्डू गोपाल का बांसुरी बेहद प्रिय है। इसलिए उनका श्रृंगार करते समय उन्हें हाथों में बांसुरी जरूर दें। वहीं, इस दिन के लिए आप कोई सुंदर सी हरे, पीले या लाल रंग की मोर पंख से बनी ड्रेस या फिर फूल वाले वस्त्र पहना सकते हैं। बाल गोपाल को मोतियों की माला पहनाई जाती है। इस दिन कान्हा को माथे पर होली का चंदन और टीका लगाना चाहिए।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Related Articles

Back to top button