ब्रेकिंग
100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल... रीवा के युवक की 7 साल पुरानी चोटी कैसे कटी! पुलिस सबूत खोज रही, मोहन सरकार पर बिफरे अखिलेश यादव एक लौंग में पान का स्वाद, MBA स्टूडेंट का टेस्टफुल स्टार्टअप, मोहन यादव बोले बढ़िया आइटम मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कैडर रिव्यू प्रोसेस 4 माह में पूरा करने के निर्देश
मध्यप्रदेश

चने की आवक बढ़ने से भाव में मंदी, दालों के दाम तेज

इंदौर। प्रदेश की मंडियों में चने की अच्छी आवक दर्ज की गई। हालांकि, ज्यादातर चना हलकी और मीडियम क्वालिटी का आया है। इधर, मिलों की ऊंचे दामों पर लेवाली कमजोर रहने से भाव में करेक्शन देखा गया। शुक्रवार को चना कांटा 50 रुपये घटकर 6450-6500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। अच्छी क्वालिटी के चने में ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम हैं, क्योंकि उत्पादक मंडियों से अच्छी क्वालिटी का चना मिलना बंद हो गया है।

सरकारी टेंडर के माल फिर से 6600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच रहे हैं, जबकि घरेलू मंडियों की अपेक्षा सरकारी चने की क्वालिटी हल्की है। इसलिए प्राइवेट सेक्टर में देसी चने की लेवाली बढ़ सकती है। चना दाल में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। वहीं डालर चने में लेवाली जोरदार रहने और आवक पर्याप्त नहीं होने से भाव में तेजी रही। काबुली चने में करीब 200 रुपये की तेजी रही। डॉलर चना (40/42) 16800, (42/44) 16600, (44/46) 16400, (58/60) 15200, (60/62) 15100, (62/64) 15000 रु. क्विंटल बोला गया।

इधर, मूंग में मिलों की लेवाली जोरदार रहने और आवक कम होने से भाव मे सुधार रहा। मूंग बढ़कर 9100-9300, बारिश का मूंग नया 9600-9900, एवरेज 7500-8300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए। मूंग दाल ओर मूंग मगोर में भी लेवाली अच्छी रहने से 100 रुपये की तेजी रही। वहीं उड़द मोगर में 300 और उड़द दाल में 100 रुपये की तेजी रही।

दलहन के दाम – चना कांटा 6450-6500, विशाल 6300-6350, डंकी 5700-6100, मसूर 6300, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11700, कर्नाटक 11800-12100, निमाड़ी तुवर 9500-11700, मूंग 9100-9300, बारिश का मूंग नया 9600-9900, एवरेज 7500-8300, उड़द बेस्ट 9000-9500, मीडियम 7000-8500, उड़द गर्मी 8600-9400, मीडियम 4500-5500, हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 8350-8450, मीडियम 8550-8650, बेस्ट 8750-8850, मसूर दाल 7750-7850, बेस्ट 7950-8050, मूंग दाल 10900-11000, बेस्ट 11100-11200, मूंग मोगर 11700-11800, बेस्ट 11900-12000, तुवर दाल 14000-14100, मीडियम 14900-15000, बेस्ट 15500-15600, ए. बेस्ट 16500-16600, ब्रांडेड तुवर दाल 17000, उड़द दाल 10700-10800, बेस्ट 10900-11000, उड़द मोगर 11500-11600, बेस्ट 11700-11800 रुपये।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Related Articles

Back to top button