थिएटर में रिलीज होने से पहले ही ‘टाइगर 3’ के ओटीटी राइट्स बिके, इतने करोड़ में हुई डील
नई दिल्ली, इंदौर। इस समय सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान की जवान के बाद अब सलमान खान की टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आ रही है। आखिरी बार सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब सलमान खान को ‘टाइगर 3’ से काफी उम्मीदें हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही ‘टाइगर 3’ के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर कई बार नई जानकारी सामने आ चुकी है। अब ओटीटी प्ले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘टाइगर 3’ की रिलीज से पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि टाइगर 3 के ओटीटी राइट्स के लिए यश राज स्टूडियो और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच 200 करोड़ की डील हुई है। बता दें कि नेटफ्लिक्स और यशराज के बीच कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर डील हुई है, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टाइगर 3 थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर भी आ सकती है।
नेटफ्लिक्स पर भी हो सकती है रिलीज
अभी तक ‘टाइगर 3’ के मेकर्स की ओर से फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक अपडेट शेयर नहीं की गई है। बता दें कि इस फिल्म के पहले दो पार्ट भी काफी सक्सेसफुल रहे हैं। साल 2012 में ‘एक था टाइगर’ रिलीज हुई थी, जिसने नेट कलेक्शन 198.78 करोड़ का किया था। फिल्म ने अपने रिलीज के दिन 32 करोड़ रुपए कमाए थे। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 334.39 करोड़ का कलेक्शन किया था।






