ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
मनोरंजन

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में आईं को-एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई को बताया झूठा

नई दिल्ली। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 में लगातार रश्मि देसाई और सिद्धार्थ के बीच लड़ाइयां बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में सिद्धार्थ और रश्मि के बीच जोरदार लड़ाई हो गई थी, जिसपर अब उनकी को स्टार रह चुकीं जैस्मिन भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट किया है।

हाल ही में आई बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में नागिन एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला कभी भी किसी से बद्तमीज़ी नहीं कर सकते हैं, जैस्मिन पहले सिद्धार्थ के साथ काम कर चुकी हैं इसलिए वो तरह से जानती हैं कि सिद्धार्थ कैसे इंसान हैं। आगे जैस्मिन ने रश्मि को गलत ठहराते हुए कहा कि रश्मि लगातार सिड पर निशाने साध रही हैं जोकि पूरी तरह से गलत है।

सिद्धार्थ, रश्मि और जैस्मिन भसीन पहले कलर्स टीवी के शो दिल से दिल तक में साथ नज़र आ चुके हैं। बीते दिन शो में दिखाया गया है कि रश्मि देसाई अरहान के सामने अपनी और सिद्धार्थ की पुरानी लड़ाई के बारे में बात कर रही हैं। रश्मि ने कहा कि सिद्धार्थ को शो से दो बार बाहर किया जा चुका था। सिद्धार्थ से उनकी एक पुरानी को स्टार भी परेशान थीं। आगे उन्होंने ये तक कह दिया कि शो में लड़ाई के बाद सिद्धार्थ ने रश्मि से काफी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर बात की थी, जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ को ब्लॉक कर दिया था ।

रश्मि ने आगे अरहान से कहा कि सिद्धार्थ ने उनसे कई बार माफी मांगने की भी कोशिश की थी, मगर उन्होंने सिद्धार्थ से कभी बात नहीं की थी। रश्मि द्वारा नज़रअंदाज़ किए जाने पर सिड ने आरती के जरिए दोबारा रश्मि से बात की थी।

बीते वीकेंड के वार में भी सिद्धार्थ और रश्मि के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली थी, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के ऊपर चाय फेंक दी थी। बाद में सलमान खान के सामने भी दोनों ने जमकर झगड़ा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button