विदेश
कोरियाई प्रायद्वीप पर किम के Christmas Gift को तलाशने में जुटा अमेरिकी खुफिया विमान!

सियोल। क्रिसमस भले ही विदा हो गया है, लेकिन इसको लेकर दिए गए उत्तर कोरिया के बयान के डर से अमेरिका अब तक नहीं निकल सका है। यही वजह है अमेरिका का एक खुफिया विमान (RC-135S Cobra Ball plane) किम के क्रिसमस गिफ्ट को तलाशने उत्तर कोरिया तक गया था। दरअसल, अमेरिका को उत्तर कोरिया ने 31 दिसंंबर तक अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों को हटाने की समय सीमा दी है। समय सीमा के नजदीक आने पर किम ने अमेरिका को क्रिसमस गिफ्ट देकर चौंकाने की बात कही थी। इस गिफ्ट का अर्थ था कि यदि अमेरिका ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो उत्तर कोरिया मिसाइल या परमाणु परीक्षण करने से नहीं चूकेगा। पिछले दिनों उत्तर कोरिया ने एक परीक्षण किया भी है। वहीं इस वर्ष में उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण भी किया है।