ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
मध्यप्रदेश

नकल रोकने के लिए डीईटी में पहली बार बदली व्यवस्था, थंब-फेस इंप्रेशन जरूरी

इंदौर। प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ते नकल प्रकरण को देखते हुए एमपी आनलाइन ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की डाक्टरल एंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) में व्यवस्था बदली है। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को कई प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के चेहरे और अंगूठे का मिलान किया जाएगा। इसके लिए इन्हें अपने साथ आधार कार्ड रखना जरूरी है। ये सारी प्रक्रिया में कम से कम एक घंटा लगेंगे। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय और एजेंसी ने दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की हिदायत दी है। मामले में गाइडलाइन जारी की गई है।

38 संकाय की 669 सीटों के लिए डीईटी रखी है, जिसमें 3400 उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाए है। आनलाइन परीक्षा और उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए तीन सत्र में परीक्षा होगी। जहां इन्हें को पेपर शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। केंद्रों पर तीन जगह विद्यार्थियों की चेकिंग की जाएगी, जिसमें पहले स्थान पर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड देखा जाएगा।

फोटो आईडी रखना जरूरी

साथ ही नकल सामग्री को लेकर भी तलाशी ली जाएगी। इसके बाद फोटो आइडी के आधार पर उम्मीदवारों का फेस इंप्रेशन लिया जाएगा। चेहरे का मिलान होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवारों के अंगूठे का निशान लेंगे। आधार कार्ड से उम्मीदवार के थंब इंप्रेशन देखेंगे। प्रक्रिया में घंटेभर का समय लगेगा। ये सारी प्रक्रिया होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में सीट आवंटित की जाएगी। यहां तक कि लागिन आइडी और पासवर्क दिया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 8.30 से 10.30 वाले सत्र में 1500 उम्मीदवार शामिल होंगे। इसके लिए चार से पांच केंद्रों पर परीक्षा होगी। बाकी दोनों सत्र के लिए दो-दो केंद्र रखे जाएंगे। डीईटी प्रभारी डा. अशेष तिवारी का कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं एजेंसी की तरफ से रहेगी। मगर विश्वविद्यालय की तरफ से आर्ब्जवर की टीम भी जाएगी। इन पर नकल रोकने की जिम्मेदारी होगी।

Related Articles

Back to top button