ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
मध्यप्रदेश

दाल और बेसन में त्योहारी ग्राहकी सिमटी, चना 100 रुपये टूटा

इंदौर। चना दाल और बेसन में दीपावली त्योहारी की ग्राहकी ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग सिमट चुकी है। शहरी क्षेत्रों की ग्राहकी भी घटने लगी है, जिसके चलते मिलों की चने में लेवाली बेहद कमजोर है, जबकि चने की आवक छुटपुट रूप से होने के कारण भाव में नरमी रही। चना कांटा 100 रुपये घटकर 6200-6250 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

व्यापारियों का कहना है कि देसी चना मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र की प्राइवेट मंडियों में बेहद कम आ रहा है। केवल स्टाक के माल बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि मध्यप्रदेश में अधिकतर माल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के बिक गए थे। दाल मिलें भी पिछले कई सालों से मंदे भाव होने से खरीद नहीं हो पाई। इधर कच्ची मंडियों का कारोबारी भी माल बेच गए थे।

राजस्थान की फसल में पोल आने से वह माल भी काफी निपट चुका है। सरकार के पास स्टाक है, लेकिन इतने बड़े देश में खपत के लिए उपयुक्त माल नहीं होने से आगे रुक-रुककर बाजार पुन: तेज हो सकते है। हालांकि, कितनी तेजी आती है ये नाफेड और सरकार पर निर्भर करेगी। दीपावली बाद चना दाल और बेसन में वैवाहिक सीजन की खरीदारी शुरू हो जाएगी जो जनवरी तक बनी रहने की संभावना है।

दूसरी ओर मीडियम और हल्की क्वालिटी का काबुली चना बड़ी मात्रा में आ रहा है, जबकि इनमें डिमांड नहीं होने से भाव नीचे जा रहे हैं। शनिवार को काबुली चना 100 रुपये और घट गया है। तीन दिन में काबुली चना करीब 400 रुपये क्विंटल तक टूट गया। कंटेनर में डालर चना 40/42 16800, 42/44 16600, 44/46 16400, 58/60 15000, 60/62 14900, 62/64 14800 रुपये क्विंटल रह गया। तुवर, मसूर, मूंग और उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही।

दलहन के दाम – चना कांटा 6200-6250, विशाल 6050-6100, डंकी 5500-5700, मसूर 6175-6200, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11900-12100, कर्नाटक 12100-12300, निमाड़ी तुवर 9500-11700, मूंग 8800-8900, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 9500-10500, मीडियम 7500-8500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये।

दालों के दाम – चना दाल 8250-8350, मीडियम 8450-8550, बेस्ट 8650-8750, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 14100-14200, मीडियम 15000-15100, बेस्ट 15500-15700, ए. बेस्ट 16600-16700, ब्रांडेड तुवर दाल 17100, उड़द दाल 11500-11600, बेस्ट 11700-11800, उड़द मोगर 12100-12200, बेस्ट 12300-12500 रुपये।

गेहूं मंडी भाव – मिल क्वालिटी 2800-2825, पूर्णा 2900-2950, लोकवन 3100-3200, मालवराज 2800-2850 रुपये। आटा-रवा भाव : आटा 1470-1480, रवा 1600-1620, मैदा 1520-1540 और चना बेसन 3900-4000 रुपये कट्टा।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Related Articles

Back to top button