ब्रेकिंग
स्मार्ट टूरिस्ट बनें, पैसे बचाएं: कश्मीर ट्रिप में भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना बजट हो जाएगा फेल राष्ट्रपति भवन में गूंजा वैभव का नाम: क्रिकेट के उभरते सितारे को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड, राष्ट्रपति म... MNS को लगा 'महाजन' झटका: राज ठाकरे के सबसे करीबी सिपहसालार ने क्यों थामा एकनाथ शिंदे का दामन? BJP स्टीकर लगी कार का 'खूनी' तांडव": मुरादाबाद में बेकाबू वाहन ने घर की दीवार ढहाई, कई गाड़ियों को क... "मौत और जिंदगी के बीच 60 मिनट": 10वीं मंजिल से गिरा युवक 8वें फ्लोर पर अटका, एक घंटे तक हवा में लटकी... क्रिएटिविटी दिखाओ, इनाम पाओ": मध्यप्रदेश में लोगो डिजाइन करने पर 5 लाख का कैश प्राइज, जानें रजिस्ट्र... "न्यू ईयर पर 'व्हाइट' गिफ्ट": हिमाचल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी के आसार, सैलानियों की लगी ... नए साल पर सेहत की सौगात": पंजाब में अब मुफ्त होगा इलाज, मान सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का मौका,यमुना प्राधिकरण जल्द ला रहा 4 हजार रेजिडेंशियल प्लॉट की ... "गर्दन में चाकू, चेहरे पर खौफ": उज्जैन में बदमाशों को नसीहत देना पड़ा भारी, गर्दन में फंसे चाकू के सा...
मध्यप्रदेश

रेस्टोरेंट संचालक पर हमले का आरोपित हिस्ट्रीशीटर जग्गू गिरफ्तार, जेल भेजा

रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र के डोंगरे नगर में रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला करने व उसके भाई, भानेज के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर 22 वर्षीय विकास उर्फ जग्गू पुत्र हेमराज मेघवाल निवासी हिम्मतनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान व गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

यह है मामला

रतलाम पुलिस के अनुसार पांच नवंबर की रात प्रफुल्ल पंवार निवासी डोंगरे नगर क्षेत्र स्थित अपने रेस्टोरेंट पर बैठे थे। आरोपित विकास उर्फ जग्गू व उसके दो अन्य साथी सिगरेट लेने रेस्टोरेंट पर गए थे। आरोपितों ने सिगरेट ली तो दुकानदार ने रुपये मांगे। इस पर एक आरोपित कहने लगा कि रुपये दे दिए हैं।

संचालक पर किया हमला

प्रफुल्ल ने रुपये नहीं देने की बात कहते हुए दोबारा रुपये मांगे तो आरोपित गाली-गलौच करने लगे। इसी बीच शोर सुनकर प्रफुल्ल का छोटा भाई संजय व भांजा अनमोल रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो आरोपित वहां से चले गए थे ।कुछ देर बाद विकास व अन्य साथियों ने बाइकों से रेस्टोरेंट पर पहुंचकर रेस्टोरेंट संचालक प्रफुल्ल पर लोहे की चेन, बेल्ट, ईंट, पत्थर से हमला कर दिया था।

स्‍वजनों ने भी मारपीट

घायल होकर प्रफुल्ल नीचे गिर गया तो भी आरोपित उसे मारते रहे थे। भाई संजय व भांजा अनमोल बीच-बचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई थी। पुलिस ने विकास व उसके साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 307, 147, 148, 149, 506 के तहत बलवा व जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपित व साथियों का आपराधिक रिकार्ड

रेस्टोरेंट संचालक, उसके भाई व भांजे के साथ की गई मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इधर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी।इसी बीच पुलिस के अनुसार सोमवार रात सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपित विकास उर्फ जग्गू मोहनगर क्षेत्र में कामर्स कालेज के पास है।

टीम देखकर भागा

टीम पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा और गिर गया, जिससे उसके हाथ, पैर में चोट आई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज से उसके साथियों में सौरभ वर्मा, दर्पण राठौड़, हर्ष सोनी व एक अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपित जग्गू को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उस पर मारपीट, धमकाने सहित अन्य मामलों के पांच जबकि सौरभ वर्मा पर 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button