ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
मध्यप्रदेश

सोयाबीन की आवक बढ़ी, प्लांटों की मांग घटने से भाव में मंदी

इंदौर। प्रदेश सहित देश की अधिकांश मंडियां में कारोबार शुरू होने से सोयाबीन की आवक एक बार फिर बढ़ना प्रारंभ हो गई है। बढ़ती आवक को देखते हुए प्लांटों की लेवाली बेहद कमजोर रही, जिससे सोयाबीन की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को सोयाबीन में 40-50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। प्लांट खरीदी भाव 5150-5250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

इधर, सोया तेल में वैवाहिक मांग का दबाव धीरे-धीरे आना शुरू हो गया है, जिससे सोया तेल के दाम मजबूती पर टिके हुए हैं। सोयाबीन तेल इंदौर 960-965, पाम तेल 912 रुपये प्रति दस किलो बोला गया। इधर, केएलसी (फरवरी) अनुबंध को 4000 स्तर के करीब रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। आरएसआइ 60 के स्तर पर बने रहने की कोशिश कर रहा है जो केएलसी की रिकवरी के महत्वपूर्ण है। केएलसी के लिए तत्काल सपोर्ट 3850 पर दिख रहा है और रेजिस्टेंस 4020 पर यहां से 3750 को बड़े सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है।

तकनीकी रूप से केएलसी अभी भी मजबूत दिख रहा है और 3850 के करीब से रिकवरी की उम्मीद है। मूंगफली तेल में लेवाली छुटपुट रहने से भाव मजबूत बोले गए। देश में सोयाबीन की आवक बढ़कर छह लाख 25 हजार बोरी की रही। इसमें से मध्य प्रदेश में दो लाख 50 हजार बोरी की दर्ज की गई। छावनी मंडी में सोयाबीन 5200-5250, सरसों निमाड़ी 7000-7200, राइडा 5100-5300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1560-1580, मुंबई मूंगफली तेल 1580, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 960-965, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 920-925, इंदौर पाम 912 मुंबई सोया रिफाइंड 960, मुंबई पाम तेल 845, राजकोट तेलिया 2470, गुजरात लूज 1525-1550, कपास्या तेल इंदौर 880-885 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

प्लांटों में खरीदी भाव – सोयाबीन अंबिका 5200, आरएच सिवनी 5250, अंबिका जावरा 5225, सोनिक 5250, नीमच प्रोटीन 5250, बंसल 5200, केएन एग्री 5221, रामा 5110, केपी निवाड़ी 5150, सांवरिया 5250, एमएस पचोर 5170, गुजरात अंबुजा 5185, लक्षमी 5240, प्रेस्टीज 5200, श्रीमहेश ऑयल 5225, मित्तल 5225, विप्पी 5200, अमृत 5235, धीरेंद्र सोया 5250, स्नेहिल 5225, सालासर 5225, लिविंग फूड 5220 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली के दाम – (60 किलो भरती) इंदौर 1950, देवास 1950, उज्जैन 1950, खंडवा 1900, बुरहानपुर 1900, अकोला 2925 रुपये।

Related Articles

Back to top button