ब्रेकिंग
प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग लोहड़ी के दिन होशियारपुर में फायरिंग, कार सवार युवक को बनाया निशाना पंजाब में घने कोहरे का Alert, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बहुत घनी धुंध की चेतावनी पंजाब के 22 अधिकारी रडार पर! बड़े Action की तैयारी पंजाब में धुंध का कहर, हाजीपुर-मुकेरियां मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर सरपंच हत्याकांड: अमृतसर में एनकाउंटर के बाद माहौल तनावपूर्ण, पूलिस ने सील किया पूरा इलाका
मध्यप्रदेश

ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में युवती का अपहरण करने का मामला, पुलिस ने आरोपी को गुना से किया गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर में फिल्मी अंदाज में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और  देर रात मुख्य आरोपी को गुना से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। वहीं, एक आरोपी को लहार से पकड़ा है। इस तरह पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को हवालात में पहुंचा दिया है और युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बता दें कि युवती भिंड जिले की रहने वाली है और वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर आई थी। झांसी रोड़ इलाके में पेट्रोल पंप के पास वह और उसके परिजन बस से उतरे थे।  परिवार वाले सामान उठा रहे थे, तभी  उसका बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण किया । यह घटना पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की।

 झांसी रोड़ थाना प्रभारी रशीद खान ने फुटेज में दिखे युवक की पहचान युवती के परिजनों से कराई तो परतें खुलती चली गईं। युवक की पहचान रोहित कुशवाह निवासी बरा के रूप में हुई। रोहित कुछ दिन पहले युवती के घर में घुस गया था। उस समय युवती घर में अकेली थी। यह बात पुलिस को युवती के परिजनों ने बताई। इस घटना की तब एफआइआर भी दर्ज करवाई थी। जब पुलिस ने युवकों के भागने वाले रूट पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो इसमें युवती बाइक पर एक तरफ दोनों पैर डालकर बैठी हुई दिखी, पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा करते हुए गुना बस स्टैंड तक पहुंच गई और यहां से आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button