ब्रेकिंग
पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update Chandigarh के लोगों के लिए चिंताभरी खबर, घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल, पढ़ें पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला सुनहरा मौका, इस तारीख तक... पंजाब सरकार से 21 अक्तूबर को भी सरकारी छुट्टी की मांग! मिलेगी बड़ी राहत दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर लुधियाना नगर निगम, अब 24 घंटे... Jalandhar में दिवाली से पहले DC ने जारी किए नए आदेश , पढ़ें...
देश

बीच सड़क समलैंगिक पार्टनर में खेला गया खूनी खेल, बॉयफ्रेंड को लहूलुहान कर छोड़ा, तड़प-तड़प कर मौत

महाराष्ट्र के पुणे में एक समलैंगिक पार्टनर में खूनी खेल देखने को मिली। एक युवक ने अपने ही गे पार्टनर पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला वघोली इलाके का है। आरोपी ने बीच सड़क पर 21 साल केगे पार्टनर पर तेजधार हथियार से हमला किया  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई।

सड़क पर कराहते पीड़ित युवक मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगा. लेकिन हमलावर को उस पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया। वो उसे लहूलुहान में वहीं छोड़कर फरार हो गया फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

हालांकि इस दौरान एक शख्स ने पीड़ित को देखा तो  उसने तुरंत गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में घायल युवक ने उसे बताया कि वह बीबीए का स्टूडेंट है और वघोली के एक हॉस्टल में रहता है। उसके बॉयफ्रेंड ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। उसने हमलावर का नाम भी शख्स को बताया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के घर वालों को भी सूचना दे दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button