ब्रेकिंग
अरावली पहाड़ियों के लिए डेथ वारंट जैसा कदम… पर्यावरण के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा दहशत का मंजर! भावनगर लैब में लगी आग से हड़कंप, मरीजों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया, दमकल ने मोर्च... IAS दूल्हे और IPS दुल्हनिया की शाही, लेकिन सादगी भरी शादी: इस खास बात ने जीता सबका दिल, सोशल मीडिया ... लाखों का सामान गायब! दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर लगा डिवाइडर बैरियर चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामल... बंगाल BJP की चुनावी रणनीति तय: PM मोदी ने सांसदों से की मुलाकात, SIR प्रक्रिया और आगामी चुनाव को लेक... स्टेशन पर सो रहा था दिव्यांग, देखते ही आग बबूला हो गया GRP हेड कांस्टेबल, लात-घूसे और जूते से पीटा मांग हुई पूरी: गोरखपुर में गीता प्रेस को योगी सरकार ने दी 10 एकड़ जमीन, धार्मिक साहित्य के केंद्र के... पूर्णिया में बड़ा खुलासा: फर्जी डॉक्टर कर रहा था सर्जरी, बच्चे से लेकर बूढ़े तक का स्पेशलिस्ट बनकर क... अल-फलाह यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा! फर्जी मरीजों की लिस्ट तैयार होती थी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, य... कलकत्ता HC का बड़ा आदेश: 32 हजार शिक्षकों की नौकरी पर संकट टला, कोर्ट ने जॉब सुरक्षा का दिया फैसला
मध्यप्रदेश

महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत, आरोपित बस चालक को तीन वर्ष का कारावास

नीमच। न्यायालय ने बस में महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत करने वाले बस चालक को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पारस मित्तल ने बताया कि 29 मार्च 2018 को पीड़िता अपनी बहन के साथ बस क्रमांक एमपी-41-पी-7111 से अजमेर से इंदौर जा रही थी।

बस निम्बाहेड़ा से आगे ग्राम ज्ञानोदय महाविद्यालय के पास पहुंचने पर 29-30 मार्च की रात्रि लगभग दो बजे पीड़िता बस में अपनी बहन के साथ स्लीपर कोच सीट पर लेटी हुई थी। वहीं बस का द्वितीय चालक आरोपित बस की लाबी में लेटा हुआ था।

पीड़िता सो रही थी, तभी अचानक उसे आभास हुआ कि कोई उसके शरीर के साथ हरकत कर रहा है। इस पर उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि लाबी में लेटा हुआ आरोपित चालक बुरी नीयत से पीड़िता के शरीर पर हाथ लगा रहा था।

इस पर पीड़िता एकदम चिल्लाई तो आरोपित डरकर लाबी में भागा। पीड़िता के चिल्लाने पर बहन एवं अन्य यात्री जाग गए और उन्होंने आरोपित को पकड़कर उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद अय्यूब कुरैशी पुत्र मो. इशाक कुरैशी निवासी आजाद नगर इंदौर का होना बताया।

पीड़िता एवं अन्य यात्रियों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस आरोपित बस चालक को पीड़िता एवं बस सहित कैंट थाने पर लेकर पहुंची, जहां प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इस प्रकरण को जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिह्नित किया गया, जहां डा. रेखा मरकाम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने महिला बस यात्री के साथ यात्रा के दौरान बुरी नीयत से महिला यात्री से अश्लील हरकत करने वाले आरोपित 60 वर्षीय मोहम्मद अय्यूब को तीन वर्ष के कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

Related Articles

Back to top button