ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
मध्यप्रदेश

अमरकंटक से लौट रहे यात्रियों की बस बाइक सवार को बचाने में पलटी, महिला की मौत, आठ घायल

डिंडौरी। नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। दुर्घटना में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वहीं आठ यात्री भी घायल हुए हैं। घायलों को लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुजरात के अहमदाबाद जिले के यात्री बस से मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे थे। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। अमरकंटक से लौटते समय कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिमरिया तिराहे के पास बस पलट गई।

पुलिस ने बताया कि भावना बेन पति नरसिंहा भाई सोलंकी (50 साल) निवासी ब्रजभूमि नरोडा जिला अहमदाबाद बस के नीचे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। बस में सवार रहे सभी यात्रियों के जिला मुख्यालय के रैन बसेरा में रुकने की व्यवस्था की गई है।

अमरकंटक से उज्जैन जा रहे थे यात्री

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार लगभग साढ़े चार बजे जिला मुख्यालय से अमरकंटक मुख्य मार्ग पर ग्राम सिमरिया तिराहे के पास बस पलटी है। गुजरात की बस क्रमांक जीजे 18 एक्स 2566 अमरकंटक से उज्जैन जा रही थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बताया गया कि सामने से एक स्कूल बस आ रही थी। उसी बीच बाइक सवार भी निकला। इन्हीं को बचाने के चक्कर में बस चालक ने सड़क के नीचे वाहन उतार दिया। मिट्टी में फिसल जाने से बस सड़क किनारे पलट गई।

ये हुए घायल

  • सरोज पति जगदीश कुशवा (35 वर्ष) निवासी ग्राम जसोदा थाना जसोदा जिला गांधीनगर गुजरात।
  • वाली बेन पति विरा भाई रोहित (65 साल) निवासी गिजाबो थाना नरोडा जिला अहमदाबाद।
  • चंद्रिका पति अलविन भाई बुनोतर (52 साल) निवासी मारुती 3 मकान नं. 14 थाना सिखवा जिला अहमदाबाद।
  • बाबू भाई पिता सन्ना भाई परमार (68 साल) निवासी ई 704 सयानी समरूधी थाना निकोल जिला अहमदाबाद।
  • राजनमीरा बेन पति नरेश बेन उम्र (50 साल) निवासी अनिल स्टार्च मिल के सामने आशापुरा एपाटमेंट सरसपुर थाना सरसपुर अहमदाबाद।
  • बीरा भाई पिता दाना भाई रोहित (70) साल निवासी नरोडा थाना नरोडा जिला अहमदाबाद।
  • राजन हिना बेन पति हसमुख भाई (45 साल) निवासी अनिल स्टार्च मिल के सामने आशापुरा एपाटमेंट सरसपुर थाना सरसपुर अहमदाबाद।
  • बाबू भाई पिता काला भाई राठौर (60 साल) निवासी ग्राम सामेत्री थाना रखयाल जिला गांधीनगर।

शव को अस्पताल में रखवाया है

यात्रियों से भरी बस पलटने से 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। आठ यात्री घायल हैं। सभी घायलों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतका के शव को अस्पताल में ही रखा गया है। परिजन जैसा कहेंगे उस आधार पर अंतिम संस्कार का निर्णय लिया जाएगा। यदि वे गुजरात शव ले जाना चाहते हैं तो उन्हें पूरी व्यवस्था कराई जाएगी। सभी यात्रियों के रैन बसेरा में रुकने की पूरी व्यवस्था की गई है। – संजीव कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डिंडौरी।

Related Articles

Back to top button