ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
मध्यप्रदेश

300 रुपये कैरेट में बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये में, मिर्ची ने भी रुलाया

खंडवा। खंडवा जिले में पिछले दिनों हुई मावठे की वर्षा ने प्याज फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। प्याज के छीलके खराब होने व सड़न लगने के कारण किसानों को मंडी में प्याज के भाव नहीं मिल रहे हैं। अब वर्षा रुकी और प्याज पर आया संकंट कम होने लगा तो किसानों को अब मिर्ची के घटे हुए दाम रुला रहे हैं। किसानों का यही हाल टमाटर ने भी किया है।

किसानों ने बताया कि मंडी में उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है। एक सप्ताह पहले तक 300 रुपये कैरेट में बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये कैरेट में बेचना पड़ रहा है। किसानों को पांच रुपये किलो में टमाटर बेचना पड़ रहे हैं। यही हाल मिर्ची के भी है।

किसानों के अनुसार मंडी में मिर्च 10 रुपये किलो और 100 रुपये कैरेट में खरीदी जा रही है। जबकि मिर्च के भाव 70 से 80 रुपये किलो थे, इन्हीं भाव को देखते हुए किसानों ने मिर्च लगाई। गिरते हुए दामों पर किसानों ने कहा कि हमारी लागत भी नहीं निकल रही हैं।

एक एकड़ में एक लाख तक आता है टमाटर का खर्च

किसानों के अनुसार एक एकड़ में टमाटर की लागत करीब एक लाख रुपये आती है। इसमें बीज 7200 का है। खेत तैयार करने के पांच हजार रुपये। पांच हजार लगाई, पांच हजार रुपये मजदूरों को निंदाई, डेढ़ क्विंटल तार लगता है फैंसिंग के लिए तार लगते हैं। बांस के गुदे लगते हैं, एक गुदा 20 रुपये पड़ता है। 2500 गुदे लग जाते हैं। टमाटर को तार फैलाने के बाद रस्सी से बांधना पड़ता इसमें लगभग पांच हजार रुपये खर्च करना पड़ते है।

ये है एक एकड़ में मिर्ची की लागत

किसानों के अनुसार एक एकड़ में बीज की मात्रा 80 ग्राम लगती है। अगर हम हाइब्रिड बीज का चुनाव करते है जिसके 10 ग्राम के पैकेट की किमत करीब 700 रुपये के आसपास होती है। एक एकड़ में बीज का खर्चा 5 हजार 600 रूपये बीज की जगह अगर हम सीधे नर्सरी से पौधे खरीदकर लाते है तो एक एकड़ में तक़रीबन 7,500 पौधे लगेगे एक पौधे की किमत 1.5 रुपये रहती है तो हमारा नर्सरी में पौधे का खर्चा 11,250 रुपए आएगा।

इसके बाद खेत की तैयारी का खर्चा 3000 रुपये, जैविक व रासायनिक खाद का खर्चा 8 हजार रुपये, स्प्रे का खर्चा 16,000 रुपये, खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट खर्चा 7,500 रुपये तक आता है। इसके अलावा इन सब खर्च को जोड़कर ण्एक एकड़ मिर्च की खेती की कुल लागत 55,000 रुपये के आसपास हो जाती है।

Related Articles

Back to top button