भाजपा प्रवक्ता ने अनुराग कश्यप पर लगाया बड़ा आरोप, डायरेक्टर ने दिया जवाब

नई दिल्ली। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त सक्रियाता दिखा रहे हैं। वह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अपना विरोध सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने एक चिठ्ठी शेयर की है। जिसमें अनुराग के ऊपर सरकारी फंड ना मिलने पर सरकार के खिलाफ प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। इसे दावा को लेकर अनुराग ने भी अपना पक्ष रखा है।
भाजपा प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक चिठ्ठी शेयर की। 28 सितंबर 2018 को फ़िल्म ‘मुक्केबाज’ को लेकर चिठ्ठी सूचना और जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा निर्माता को लिखी गई है। इसमें फ़िल्म की सब्सिडी के संबंध बाती की गई है। इसे शेयर करते हुए शलभ मणि ने लिखा, ‘पिटी हुई फ़िल्मों के लिए सरकारी भीख ना मिली, तो अनुराग कश्यप कुंठित हो गाली गलौज पर उतर आए। कुछ सरकारें इनकी फ्लाप फ़िल्मों पर भी करोड़ों देती थीं ,यश भारती के पेंशन की शहद भी चटाती थीं। योगी जी ने मुफ्त की पेंशन बंद कर पैसा ग़रीबों,विधवाओं,किसानों में बांट दिया। यही चिढ़ है इनकी।’ बता दें कि मुक्काबाज़ फ़िल्म का डायरेक्शन अनुराग ने किया है। वहीं, फ़िल्म को चार लोगों ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जिसमें अनुराग कश्यप भी एक हैं।
इसके बाद अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर इस बात पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने लिखा, ‘ फ़िल्म बंधु उत्तर प्रदेश को प्रमोट करने के लिए एक स्कीम है। मुझसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को सिनेमा में इंटरनेशनली किसी ने नहीं किया। योगी सरकार के दौरान ‘मसान’ के लिए फ़िल्म बंधु में सब्सिडी दी थी। योगी सरकार के दौरान फ़िल्म बंधु में मुझे दो बार बुलाया था। बातचीत के लिए और प्रमोशन के लिए। मैं नहीं गया, क्योंकि उनकी नियत पर भरोसा नहीं था । तीसरी चिट्ठी ‘सांड की आँख पे’ है जहां काग़ज़ माँगे गए हैं प्रोड्यूसर से । ये वो फ़िल्म हैं जिसे योगी सरकार में ही टैक्स फ्री किया गया था।’
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, ‘ जो नम्बर नहीं काटे और छुपाए हैं, वो इनकी वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। यह फ़िल्म बंधु की वेबसाइट है filmbandhuup.gov.in। यह एक स्टेट पॉलिसी है, जिसके बारे में आप पढ़ सकते हैं। इसके तहत अगर सब्सिडी किसी कारणवश नहीं दो जाती है , तो मांगने वाला कानून के हिसाब से कोर्ट भी जा सकता है।’ अनुराग के ट्वीट कर आगे इसे पूरी तरह से झूठ बताया।






