यूट्यूबर Manish Kashyap को पटना हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, फर्जी वीडियो मामले में मिली जमानत

पटनाः बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मनीष कश्यप को जमानत दे दी है। मनीष के वकील ने जमानत मिलने की पुष्टि की है। फिलहाल मनीष पटना की बेउर जेल में बंद हैं।
बता दें कि मनीष कश्यप पर बिहारी के प्रवासी मजदूरों की तमिलनाडु में निर्मम हत्या दिखाने वाले वीडियो प्रसारित करने का आरोप है। इस मामले में मनीष को कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया था लेकिन वो पुलिस के समक्ष नहीं आए। बाद में उन्होंने बेतिया के जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मनीष के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी दर्ज है प्राथमिकी
वहीं इसी से जुड़े मामले में मनीष को जमानत मिली है। हालांकि, जेल से बाहर आने के लिए मनीष कश्यप को अभी कई प्रक्रिया से गुजरना होगा। उनके विरुद्ध दूसरे राज्यों में भी प्राथमिकी दर्ज है। बता दें कि मनीष कश्यप के खिलाफ अकेले बेतिया जिले में ही तकरीबन 7 मामले दर्ज हैं, जिसमें भाजपा विधायक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के अलावा बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का भी आरोप है।