ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
मध्यप्रदेश

बैंक में जमा निधि के ब्याज से होगी तेंदूपत्ता संग्राहकों के बढ़े हुए पारिश्रमिक की भरपाई

भोपाल। नवगठित मोहन सरकार ने भाजपा के संकल्प के अनुसार तेंदूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक में एक हजार रुपये की वृद्धि तो कर दी है, लेकिन इसकी भरपाई राज्य लघु वनोपज संघ के बैंक में जमा निधि पर मिलने वाले ब्याज से ही की जाएगी। पहले तेंदूपत्ता संग्राहकों को तीन हजार रुपये प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक मिलता था जो अब बढ़ाकर चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है।

हालांकि, इस बढ़ोत्तरी में वन विभाग ने यह भी प्रविधान किया है कि पारिश्रमिक दर के भुगतान में अतिरिक्त राशि की जरूरत होती है तो लघु वनोपज संघ अपनी बैंक में जमा निधि पर मिलने वाले ब्याज से इसकी भरपाई करेगी। इसके बाद भी बढ़ी दर की भरपाई नहीं हुई तो संघ तेंदूपत्ता संग्राहकों को हर साल मिलने वाले लाभांश की राशि से इसकी भरपाई करेगा, इससे लाभांश की राशि कम हो जाएगी।

प्रदेश में 43 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक

मध्य प्रदेश में 25 लाख तेंदूपत्ता परिवार है और 43 लाख के करीब तेंदूपत्ता संग्राहक है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही विधानसभा चुनाव के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों को साधने के लिए तीन हजार रुपये की जगह चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा देने का वादा किया था। अब सत्ता में भाजपा की मोहन सरकार है। सरकार बनते ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रुपये मानक बोरा देने का आदेश हो गया है, लेकिन इसके लिए अलग से बजट नहीं दिया जाएगा। इसकी भरपाई राज्य लघु वनोपज संघ के बैंक में जमा निधि पर मिलने वाले ब्याज से ही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button