ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

Oscar 2024: कमाई में अव्वल लेकिन ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई ये भारतीय फिल्म, डायरेक्ट ने मांगी माफी

 ऑस्कर पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी गयी मलयालम फिल्म ‘‘2018 : एवरीवन इज ए हीरो” अब इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गयी है। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस श्रेणी के लिए चुनी गयीं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। इस श्रेणी में 88 देशों की फिल्में भेजी गयी थीं। चुनी गयी फिल्मों को मतदान के अगले चरण के लिए भेजा जाएगा।

टोविनो थॉमस की मुख्य भूमिका वाली ‘‘2018” को इस साल सितंबर में 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया था। यह फिल्म 2018 में केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की जिससे यह मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी।

‘मैं सभी समर्थकों से माफी मांगता हूं’
जोसेफ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि ऑस्कर जैसे वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आप सभी को निराश करने के लिए अपने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से माफी मांगता हूं। फिर भी इस प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक सपने जैसा सफर रहा है जिसे मैं जीवनभर याद रखूंगा।” फिल्म निर्माता ने लिखा, ‘‘सबसे अधिक कमायी करने वाली और ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्ठि किसी भी फिल्म निर्माता के करियर में एक दुर्लभ उपलब्धि है। इस असाधारण यात्रा के लिए मुझे चुनने के वास्ते ईश्वर का आभारी हूं।”

एएमपीएएस ने नौ अन्य श्रेणियों के लिए भी चयनित फिल्मों के नाम की घोषणा की है। पिछले साल दो भारतीय फिल्मों ‘‘आरआरआर” और ‘‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स” ने क्रमश: सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल गीत और सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था। इन्हें फिल्म निर्माताओं ने सीधे ऑस्कर के लिए भेजा था जबकि अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि गुजराती फिल्म ‘‘छेलो शो’ अंतिम पांच नामांकन में भी जगह नहीं बना पायी थी। ऑस्कर में अंतिम पांच नामांकन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2001 में आई आमिर खान अभिनीत ‘‘लगान” थी। लॉस एंजिलिस में 10 मार्च 2024 को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button