नए साल पर इन जानवरों की न लगाएं तस्वीर, घर में हो सकती है क्लेश

इंदौर। नए साल की सजावट का दौर घरों में शुरू हो चुका है। कुछ लोगों को जानवरों की तस्वीरों से घर को सजाने का शौक होता है। ऐसे में यह पता होना बहुत जरूरी है कि किस जानवर की तस्वीर को घर में नहीं लगा सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि वास्तु के हिसाब से कौन से जानवर की तस्वीर घर पर नहीं लगा सकते हैं।
घर में न लगाएं इन जानवरों की तस्वीर
वास्तु के हिसाब से घर में हिंसक जंगली जानवरों की तस्वीर लगाना अशुभ होता है। घर में कभी भी भूलकर शेर, चीता, भालू आदि की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। लोग कार के पीछे भी सजावट के तौर पर भालू आदि की तस्वीर लगा लेते हैं। यह नहीं करना चाहिए। इन तस्वीरों की वजह से आपके घर का माहौल नकारात्मक हो सकता है। यह घर में परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े का कारण बन सकता है।
घर में हिंसक जानवरों की तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच में रिश्ते खराब हो सकते हैं। यह घर पर पड़ने वाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है। ऐसे में परिवार के सदस्यों के बीच में ईर्ष्या का भाव पैदा हो जाता है। लोगों का आत्मविश्वास खत्म हो जाता है, जिससे तरक्की के रास्ते भी बंद हो जाते हैं। घर की सुख शांति खत्म हो जाती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’