ब्रेकिंग
सुसाइड नोट नहीं, हाथ पर लिखा नेता का नाम: पुणे में युवक की खुदकुशी से अजित पवार खेमे में हड़कंप सड़कों पर बैलगाड़ी, सियासत में 'चक्काजाम': कांग्रेस की VB-G RAM G मुहिम पर बीजेपी का तगड़ा पलटवार मातोश्री से शिव सेना भवन तक एक ही गूंज, उद्धव-राज के साथ आने से क्या मुंबई में फिर चलेगा 'ब्रांड ठाक... AIMIM की सभा में 'संडे संग्राम': भीड़ को संभालने के लिए पुलिस का कड़ा एक्शन, दौड़ा-दौड़ा कर पीटे समर... सिस्टम हारा, इंसानियत जीती: एंबुलेंस नहीं मिली तो बस बनी 'डिलीवरी रूम', महिला यात्रियों ने कराया सफल... बेटी बनना चाहती थी आत्मनिर्भर, पिता बन गया काल; तरनतारन में 18 साल की वेटलिफ्टर की खौफनाक हत्या धुले में हिंसा के बाद तनाव: गुरुद्वारे में गद्दी की जंग सड़क पर आई, पुलिस पर पथराव के बाद 8 उपद्रवी ... अलविदा! नोएडा के IOC अफसर का दर्दनाक सुसाइड नोट: 'जीवन की दौड़ से थक गया हूँ, अब और नहीं... विध्वंस हारा, आस्था जीती: सोमनाथ पर आक्रमण के 1000 साल पूरे होने पर पीएम मोदी का विशेष लेख ग्रेटर नोएडा मर्डर मिस्ट्री: बीयर बार वाली मोहब्बत का खौफनाक अंत, सैमसंग मैनेजर का कातिल कौन?
मध्यप्रदेश

दुकान पर ग्राहक बुलाने की बात पर झगड़ा, सीने में सूजा घोंपकर युवक की हत्या

भोपाल। बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम शापिंग कांप्लेक्स में ग्राहकों को आवाज देकर बुलाने को कपड़ा दुकान के कर्मचारियों में विवाद हो गया। इस दौरान एक ने दूसरे के सीने में कोई नुकीली वस्तु (संभवत: सूजा) से वार कर दिया। घटना रविवार दोपहर की है। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।

यह है मामला

बैरागढ़ थाना प्रभारी कमलजीत रंधावा ने बताया कि बूढ़ाखेड़ा निवासी 26 वर्षीय अंकित पुत्र मनोज सिंह श्रीमाया लहंगा दुकान पर काम करता था। श्रीमाया के पड़ोस में शुभ मंगल वस्त्रालय में भरत परियानी नाम का युवक काम करता है। दोनों ग्राहकों को आवाज देकर अपनी दुकान में बुलाने का काम करते थे। प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों में झड़प भी हो जाती थी। इसी बात को लेकर रविवार दोपहर करीब तीन बजे अंकित का भरत के साथ झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान भरत ने किसी नुकीली चीज से अंकित के सीने पर वारकर दिया। इससे वह मौके पर ही गिर गया। आसपास के लोग लहूलुहान अवस्था में उसे लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रंधावा के मुताबिक वारदात में संभवत: सूजा का इस्तेमाल किया गया है।

सीसीटीवी बंद मिले

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो वे खराब मिले। इस वजह से घटना के फुटेज हासिल नहीं हो सके हैं।

इकलौता बेटा था

मृतक अंकित सिंह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। पिता मनोज सिंह ठेकेदारी करते है। मां घर में कपड़े सिलने का काम करती है।

आरोपित के कमरे में लटका ताला

आरोपित भरत परियानी वारदात के बाद से ही फरार है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। पहले वह मां के साथ एक फ्लैट में रहता था। उसकी मां फ्लैट बेचकर अपने रिश्तेदारों के पास चली गई है। बैरागढ़कलां में भरत किराए के मकान में रहता है। पुलिस वहां पहुंची, तो उसके घर पर ताला मिला। पुलिस उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button