ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
मध्यप्रदेश

खंडवा में मलबे से मिले 88 गैस सिलिंडर, गैस एजेंसी पर केस दर्ज

खंडवा। घासपुरा में हुए गैसकांड के बाद मकान के मलबे से गैस सिलिंडर निकलने का सिलसिला जारी है। अब तक 88 गैस सिलिंडर मलबे से निकाले जा चुके हैं। इनमें से सात सिलिंडर ऐसे मिले हैं जिनमें ब्लास्ट हुआ था। इधर दो दिन बाद एक अधिकारी को निलंबित किया गया है। वहीं, बरूड़ की अहिंसा गैस एजेंसी पर प्रकरण दर्ज किया है।

इस गैस से आरोपित को अवैध रूप से गैस सिलिंडर उपलब्ध कराना बताया जा रहा है। मामले में आरोपित राजेश पंवार को जेल भेज दिया गया है। इधर अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार को पंधाना के एक मकान से 45 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। दो दिन पहले घासपुरा में हुए गैसकांड की आंच अब लापरवाह अधिकारियों तक पहुंच रही है। गुरुवार को इस घटना की प्रारंभिक जांच में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित चौहान को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।

उन्हें अपने पदीय कर्तव्यों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन न करने एवं अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने को लेकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील), नियम, 1966 के नियम-9 (1) के तहत आयुक्त इंदौर संभाग माल सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बुरहानपुर निर्धारित किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चौहान को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इधर मामले में आरोपित राजेश उर्फ राजा पंवार पुत्र बंसत पंवार को जेल भेज दिया है। राजेश के खिलाफ पदम नगर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है।

राजेश के नवकार नगर स्थित मकान में गैसे सिलिंडर पाए जाने पर यह प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह मोघट थाना पुलिस ने सिंधी कालोनी निवासी घनश्याम धीमान के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपित के घर से भी अवैध रूप से रखे गैस सिलिंडर मिले थे। विदित हो कि यहां घर में अवैध रूप से रीफिलिंग एवं विक्रय करने के लिए रखे गए एलपीजी गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने के कारण आगजनी की घटना घटित हुई थी। इससे जान माल का नुकसान हुआ था।

घर में मिला गैस सिलिंडर का जखीरा

इधर पंधाना नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 में दबिश के दौरान एक मकान से 45 गैस सिलिंडर का जखीरा बरामद किया गया है। शुक्रवार को एसडीएम कुमार शानू देवड़िया, तहसीलदार केशव सोलंकी द्वारा नवोदय विद्यालय के सामने अतीक के मकान में रखी अवैध 45 गैस सिलिंडर जब्त किए। यहां पंचनामे की कार्रवाई के बाद मकान को सील कर दिया गया। एसडीएम कुमार शानू ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई में पटवारी अजय रघुवंशी, अनिल सांकले, नप अधिकारी पंधाना सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ढाबे और होटलों पर मिले घरेलू सिलिंडर

खंडवा में खालवा में ढाबे, होटल व चाय दुकानों पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग करते हुए पाया गया। शुक्रवार को तहसीलदार राजेश कोचले, नायब तहसीलदार विनोद यादव, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रतीक मिश्रा द्वारा खालवा के आधा दर्जन से अधिक ढाबों एवं होटलों पर दबिश देकर घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए गए, जो अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे थे। तहसीदार राजेश कोचले ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखने व उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

सबसे अधिक सिलिंडर एचपीसी के मिले

घासपुरा के जिस मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुए, वहां सबसे अधिक सिलिंडर एचपीसी कंपनी के पाए गए हैं। शुक्रवार को इस कंपनी के जीएम एसके नरसिंहा खंडवा पहुंचे। उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी से स्टाक की जानकारी मांगने के साथ ही घटनास्थल पर मुआयना भी किया। इस दौरान वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।

Related Articles

Back to top button