ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
मनोरंजन

को अनफॉलो करने के बाद संग हनीमून एंजॉय कर रहे हैं Arbaaz Khan, शेयर की तस्वीरें

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के छोटे भाई और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ निकाह किया है। शादी के एक दिन बाद ही कपल अपना हनीमून और न्यू ईयर मनाने के लिए निकल पड़े थे। 30 दिसंबर को अरबाज और शूरा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब कपल के हनीमून की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस फोटो को शूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शादी की फोटोज के बाद अब शूरा ने अरबाज संग हनीमून की तस्वीर शेयर की है।

 

शूरा ने शेयर की हनीमून पिक्चर

शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि कपल हाथों में हाथ थामे नजर आ रहे हैं। अरबाज और शूरा अपनी वेडिंग रिंग फ्लाॅन्ट करते दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं और मेरा। इसमें उन्होंने अरबाज को भी टैग किया है। बता दें कि अरबाज खान ने 19 दिसंबर को शूरा को शादी के प्रपोज किया था। इसके चार दिन बाद कपल ने निकाह किया। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने अरबाज और शूरा को भर-भरकर बधाई दी थी।

अरबाज ने किया था प्रपोज

अरबाज खान ने घुटनों पर बैठकर, हाथ में फूलों का गुलदस्ता और डायमंड रिंग लेकर प्रपोज किया था। एक क्लब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इससे पहले यह खबर आई थी कि अरबाज खान ने शूरा के साथ निकाह के बाद अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। दोनों अपने तलाक के बाद एक दोस्ती का रिश्ता शेयर कर रहे हैं। दोनों को कई बार अपने बेटे अरहान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

Related Articles

Back to top button