ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

Animal की सक्सेस पार्टी में Rashmika Mandanna को किस करते नजर आए Ranbir kapoor, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बीते साल 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने छप्पर फाड़ कमाई की है। फिल्म रिलीज को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब भी इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है। वहीं, देर रात मुंबई में ‘एनिमल की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में फिल्म की पूरी कास्ट साथ नजर आई। इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स इस दौरान नजर आए।

रणबीर ने किया रश्मिका को किस

रणविजय और गीतांजलि यानी रणबीर और रश्मिका के रीयूनियन ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब इस पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रणबीर और रश्मिका एक-दूसरे के सामने आते हैं, एक्टर उन्हें किस कर देते हैं। अब ये मोमेंट इंटरनेट पर छाया हुआ है। रश्मिका के लुक की बात करें, तो उन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था। एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। खुले बाल और स्मोकी आईज में वे बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

ऑल ब्लैक लुक में नजर आए स्टार्स

रणबीर कपूर के लुक की बात करें, तो वे भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। दरअसल, पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक था। ऐसे में रणबीर ब्लैक पैंट सूट और ब्लैक कोर्ट पहने दिखाई दिए। इस दौरान रणबीर के साथ उनकी वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मौजूद थीं। आलिया ने राॅयल ब्लू कलर डीप नेक ड्रेस में परफेक्ट लग रही थीं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 549.42 करोड़ का बिजनेस किया है। फैंस को फिल्म की स्टोरी और गाने काफी पसंद आए हैं।

Related Articles

Back to top button