ब्रेकिंग
जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें... गुजरात में बड़ा सियासी फेरबदल! भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, पूरी हुई 25 मंत्रियों की लिस्ट...
मनोरंजन

Munawar Faruqui ने अपनी Ex वाइफ को भी दिया था धोखा, आयशा खान ने खोले राज

इंदौर। बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी है। आए दिन उन्हें लेकर कोई न कोई नई बातें सामने आती हैं। वहीं, अब एक बार फिर आयशा खान ने उन्हें एक्सपोज कर दिया है। पिछली बार नाजिला सिताशी को धोखा देने की और ब्रेकअप की बात नेशनल टेलीविजन पर कही गई थी। अब मुनव्वर की एक्स वाइफ को लेकर खुलासा किया गया है। इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं, इस बार का नॉमिनेशन काफी धमाकेदार हुआ है। मुनव्वर फारुकी ने पर्सनल रीजन देते हुए आयशा खान को नॉमिनेट कर दिया है।

मुनव्वर ने किया आयशा को नॉमिनेट

नॉमिनेशन की बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आयशा ने मुनव्वर की जिंदगी का एक बड़ा राज खोल दिया है। इससे पहले मुनव्वर, बिग बाॅस के घर में अपनी एक्स वाइफ और बेटे को लेकर बातें कर चुके हैं। इस दौरान वे काफी इमोशनल भी नजर आए। वहीं, अब आयशा ने खुलासा किया है कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी चीट किया था। नॉमिनेशन के बाद आयशा और मुनव्वर के बीच जमकर बहस होती है और अपना आपा खो बैठती हैं। आयशा ने घरवालों को बताया था कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दिया था, वो भी नाजिला सिताशी के साथ मिलकर।

एक्स वाइफ को चीट कर चुके हैं मुनव्वर

आयशा ने कहा कि चीट वाली बात नाजिला ने उन्हें खुद बताई है, जब वे उनके घर आई थीं। इस बात को सुनकर अंकिता लोखंडे ने यह सवाल किया कि अगर ऐसा है, तो उसकी एक्स वाइफ ने कभी कुछ बोला क्यों नहीं। इस पर आयशा कहती हैं कि इस आदमी ने उसको गांव ले जाकर ऐसी जगह फेंका है, जहां से वो कुछ नहीं कर सकती और अब तो उसकी दूसरी शादी भी हो गई है। आयशा ने बताया कि जब मुनव्वर अपनी एक्स वाइफ को चीट कर रहे थे। उस दौरान उनकी वाइफ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

वीडियो कॉल पर भी वह रो रही थी और मुनव्वर से पूछती थीं कि आखिर वो नाजिला से क्यों बात कर रहे हैं, उसके साथ क्यों हैं। इस पर जवाब देने की जगह वे उनसे सवाल करते हैं कि आखिर वो नाजिला को क्यों फोन करती हैं। आयशा ने ये भी बताया कि उन्होंने मुनव्वर और उनकी पत्नी के वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग देखी, जो उन्हें नाजिला ने ही दिखाई थी।

Related Articles

Back to top button