ब्रेकिंग
देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ... ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश की एंट्री पर रोक का विरोध, पुलिस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट
उत्तरप्रदेश

किसानों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 20 रुपए क्विंटल बढ़ाए गन्ना के भाव

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर गन्ने का भाव बढ़ा दिया है. इस बार गन्ने के भाव में 20 रुपये का इजाफा किया गया है. यह जानकारी यूपी के गन्ना विकास और दुग्ध मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने दी. उन्होंने कहा कि गन्ने के पैदावार की लागत लगातार बढ़ने की वजह से कीमतों को रिवाइज करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. अब सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. इससे पहले गन्ना मंत्री ने तीन दिन पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसके संकेत दे दिए थे.

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान लंबे समय से भाव बढ़ाने की मांग कर रहे थे. 2016-17 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से गन्ने की कीमतों में तीसरी बार वृद्धि की गई है. पहली बार सरकार बनते ही मुख्यमंत्री की पहल पर 10 रुपये प्रति कुंटल भाव बढ़े थे. उसके बाद 2022 में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सरकार ने 25 रुपए बढ़ाए थे और अब एक बार फिर कीमतें रिवाइज करते हुए 20 रुपये प्रति कुंटल भाव बढ़ाए गए हैं. इस बढोत्तरी के बाद अब नई कीमतें 360-370 रुपये प्रति कुंटल हो गई हैं.

समिति की बैठक में तय हुआ था मुद्दा

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ही गन्ना मूल्य निर्धारण संस्तुति समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की थी. इस बैठक में गन्ना किसानों ने पैदावार लागत बढ़ने का मुद्दा उठाया. बताया कि कीमत कम होने की वजह से उन्हें लागत मूल्य भी बहुत मुश्किल से मिल पा रहा था. वहीं, चीनी मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखते हुए कीमत बढ़ाने का विरोध किया था.

कैबिनेट की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

उस समय मुख्य सचिव ने दोनों पक्षों की बात बिंदुवार लिखकर रख लिया था. भरोसा दिया था कि जल्द ही फैसला होगा. अब इस संबंध में सरकार की ओर से फाइनल आर्डर जारी कर दिए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की बैठक में सामने आए बिंदुओं को कैबिनेट के सामने रखा गया, जहां गंभीरता से विचार करने के बाद किसानों की मांग को प्राथमिकता दी गई है. बता दें कि गन्ने के मूल्य को लेकर रालोद व सपा की ओर से सरकार को लगातार घेरने की कोशिश की जा रही थी.

Related Articles

Back to top button