ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
दिल्ली/NCR

जागरण के दौरान कालकाजी मंदिर में स्टेज गिरा, एक महिला की मौत, 17 लोग घायल

दिल्ली में कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्टेज गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में आयोजकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह घटना रात करीब साढ़े 12 बजे हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जागरण में सिंगर बी प्राक पहुंचे हुए थे और उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जब बी प्राक ने मंच पर अपना परफॉरमेंस शुरू किया, तभी स्टेज गिर गया। स्टेज गिरने के बाद वहां भगदड़ मच गई। जागरण में बी प्राक को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मंच की ओर बढ़ रहे थे, मंदिर और पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया लेकिन लोग नहीं मानें और यह हादसा हो गया। कई लोग स्टेज के नीचे भी दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने स्टेज के नीचे दबे लोगों का बाहर निकाला। बी प्राक और उनकी टीम को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला गया।

सिंगर बी प्राक ने घटना पर जताया दुख 
वहीं, सिंगर बी प्राक ने वीडियो जारी कर घटना को लेकर दुख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए उन्होंने कहा कि मैं बहुत मायूस और दुखी हूं। जिनको भी चोटें आई हैं, उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हो जाएं। मैंने पहली बार ऐसी घटना अपने सामने होते देखी है। हमें आगे से बहुत ध्यान रखना होगा। मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। हमें बच्चे-बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए। जान से बढ़कर कुछ नहीं है।

पुलिस का बयान 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शनिवार रात साढ़े बारह बजे सूचना मिली की कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाया गया मंच गिर गया है। एक टीम घटनास्थल भेजी गई। एक महिला की मौत हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।” दुर्घटना में 17 लोग घायल हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button