ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
व्यापार

40 करोड़ की अंगूठी, 10 करोड़ की घड़ी… अंबानी परिवार की बेशकीमती चीजों की पूरी लिस्ट है यहां

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के चर्चे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की  प्री वेडिंग सेरेमनी में सभी के एक से बढ़कर एक शानदार लुक देखने काे मिले। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी यह रॉयल फैमिली कपड़े से लेकर गहने तक हर चीज में नंबन वन ही रही। चलिए आज जानते हैं इस परिवार की सबसे महंगी एक्सेसरीज़ के बारे में  जिनके दाम सुन आप हैरान रह जाएंगे।

अनंत अंबानी की घड़ी

सबसे पहले बात करते हैं  अनंत अंबानी की Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी की जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये के करीब है। बताया जाता है इस घड़ी में रिवर्सिबल केस, इंडिपेंडेंट डायल और छह पेटेंटेड इनोवेशन जैसे कई फिचर्स हैं। इस घड़ी को बनाने के लिए 100,000 घंटे का इस्तेमाल किया गया था।

राधिका  मर्चेंट का दिल वाला हार

अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका  मर्चेंट का यह दिल के आकार का हीरे का हार लगभग 15 कैरेट का है और इसकी कीमत 500,000 अमेरिकी डॉलर है। इसके साथ कैरी किए गए इयररिंग्स में भी हीरा जड़ा हुआ है। उनके हीरे के हार और झुमके की कीमत 1,500,000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग रु 12,47,35,500 है।

श्लोका मेहता का 450 करोड़ का नेकलेस

 मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता के पास 450 करोड़ का नेकलेस है। इस हार को उनकी सास नीता ने गिफ्ट के तौर पर दिया था। यह हार 407.48 कैरेट वजन के ‘L’Incomparable’ नाम से मशहूर पीले हीरे से बना था। इसके अलावा इस हार में 91 व्हाइट डायमंड्स शामिल थे, जो इस मूल्यवान नेकपीस में 200 एक्स्ट्रा कैरेट जोड़कर अलग-अलग शेप में काटे गए थे।

नीता अंबानी की 90 कैरेट की अंगूठी

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने  कुछ समय पहले एक कॉकटेल रिंग पहने नजर आई थी, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई थी।  90 कैरेट की इस अंगूठी की कीमत 5 मिलियन अमरीकी डालर है, जो कि 40 करोड़ रुपये से अधिक है।

अनंत अंबानी का कार्टियर पैंथर ब्रोच

अनंत अंबानी एक इवेंट में कुर्ते के ऊपर ‘कार्टियर पैंथर ब्रोच’ लगाया था, जिसकी कीमत सुन किसी के भी होश उड़ जाएं। इसमें 51 नीलम, 2 पन्ने, एक गोमेद हीरा और 604 ब्रिलियंट-कट हीरे के साथ 18k सफेद सोने का सेट लगा हुआ था। इसकी  कीमत 168,000 डॉलर यानी 1,35,77,835 रुपए बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button