ब्रेकिंग
रिटायरमेंट, जन्मदर और इस्लाम… संघ शताब्दी समारोह में मोहन भागवत की 10 बड़ी बातें रायसेन से लापता निकिता लोधी पंजाब में मिली, बॉयफ्रेंड से कर चुकी है शादी… 10 दिन से ढूंढ रहे थे घर व... दिल्ली-NCR में आज होगी मूसलाधार बारिश… इन 15 राज्यों के लिए भी अलर्ट, जानें जम्मू में तबाही के बाद क... शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में क्यों नहीं पनप पाई कांग्रेस, क्या राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से ब... जम्मू में तबाही के बाद रेलवे पर असर, 38 ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट… यहां देखें पूरी लिस्ट हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी?
मध्यप्रदेश

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज स्वजन ने युवक-युवती को खेत में ले जाकर बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खंडारा किला निवासी युवती ने एक माह पहले रानीपुर निवासी युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज युवती के स्वजन ने मंगलवार रात्रि में दोनों को घर से जबरन खेत पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक के पड़ोसी की सूचना पर जब कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची तो स्वजन ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने रात्रि में युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराकर उसके पिता और मामा को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी देव करण डहेरिया ने बताया कि रानीपुर निवासी शिवम पिता एमआर बर्डे ने खंडारा किला निवासी 18 वर्षीय युवती से 8 फरवरी 2024 को प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के स्वजन इससे नाराज थे और दोनों को तलाश रहे थे। मंगलवार रात में स्वजन को उनके गोठाना में निवास करने की जानकारी मिल गई। युवती के पिता, भाई और मामा वहां पहुंचे और दोनों को जबरन बंधक बनाकर अपने साथ कार से खंडारा किला स्थित खेत ले गए। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले संदीप ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। स्वजन ने खेत ले जाकर दोनों को बेल्ट, पाइप से दोनों को बेरहमी से पीटा। संदीप ने तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस किला खंडारा पहुंची तब युवती के मामा और पिता ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव से युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराया और अस्पताल लाई। तहसीलदार ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं।

प्रेम विवाह करने वाली युवती ने बताया कि परिवार के लोग प्रेम विवाह से नाराज थे। हमें जबरन घर से बंधक बनाकर ले जाया गया और खेत में मारपीट की गई। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो हम दोनों की हत्या कर देते। कोतवाली थाना प्रभारी डहेरिया ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 365, 294, 323, 452, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। युवती के पिता शेषराव पवार और मामा रितेश को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button