ब्रेकिंग
रायपुर में 23 जनवरी को IND Vs NZ T20 मैच, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बन... ''नियुक्ति दो या मृत्यु दो'', रायपुर में सीएएफ वेटिंग अभ्यर्थियों का गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के ब... सुप्रीम कोर्ट में कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ट्रायल ट्रांसफर करने की याचिका पर हुई सुनवाई 100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल...
मनोरंजन

“उन लोगों ने ट्रोल किया, लेकिन मेरा ही फायदा हुआ”, पूजा भट्ट ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

पूजा भट्ट प्राइम वीडियो पर आने वाली उनकी वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इस सीरीज से पहले भी पूजा डिजिटल दुनिया में अपना कमाल दिखा चुकीं है. साल 2023 में पूजा भट्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. इस शो में एल्विश यादव और मनीषा रानी जैसे कंटेस्टेंट ने कई बार उन्हें ‘प्रिंसिपल’ कहते हुए ट्रोल करने की भी कोशिश की थी.

पूजा भट्ट ने कहा,”दरअसल बिग बॉस से पहले ही मैंने ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ साइन की थी और फिर मैंने रियलिटी शो किया. बिग बॉस के घर में और घर से बाहर मुझे कुछ लोगों ने प्रिंसिपल कहा. मुझे याद है कि एक टास्क हुआ था जहां हमें सब को इग्नोर करना था. तब दो लोगों ने मुझे ये कहा था कि हम स्कूल खोलना चाहते हैं और आपको स्कूल की प्रिंसिपल बनाएंगे. आप ‘टैटू वाली’ प्रिंसिपल बनेंगी. उनकी बातें सुनकर मैं बहुत खुश हो रही थी. क्योंकि मन ही मन में मैंने सोच लिया था कि मैं नित्या को बोल दूंगी कि देखो मैंने अब से आपका प्रमोशन करना शुरू कर दिया है.”

आगे पूजा भट्ट बोलीं, “दरअसल ये किरदार जब मुझे ऑफर हुआ था, तब मैं थोड़ी कन्फ्यूज थी. ऐसे लग रहा था कि एक बैकबेंचर को ‘प्रिंसिपल’ बना दिया गया है. लेकिन बिग बॉस के बाद मुझमें वो विश्वास था कि अनीता वर्मा (पूजा भट्ट के किरदार का नाम) का जादू ओटीटी पर चलने वाला है. जब भी शो में मुझे घर के प्रिंसिपल का टैग दिया गया, मेरा आत्मविश्वास और बढ़ता गया. ये ट्रोलिंग मुझे पसंद आई. क्योंकि इन ट्रोलर्स की वजह मेरी वो इमेज पहले से ही बन गई है, जो इस सीरीज में लोगों को देखने को मिलने वाली है.” ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ 16 मार्च 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

Related Articles

Back to top button