देश
कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने घेरे आतंकी, मुठभेड़ शुरू

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सेना की 44 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ ने मिलकर लस्स्ीपोरा के पंजारन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया तो छिपे हुये आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। संदिग्ध ठिकाने को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। सूत्रों के अनुसार दो से तीन आतंकी मुठभेड़ में शामिल हो सकते हैं। खबर लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी।