ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
लाइफ स्टाइल

इन शाही डेजर्ट के बिना अधूरा है ईद का त्योहार, जरूर करें ट्राई

आने वाली 10 या 12 तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाएगा और अभी रमजान का पाक महीना चल रहा है. जिसमें एक वक्त इफ्तार का होता है, जिसमें तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. फ्रूट चाट, पकोड़े, जूस, छोले और कई तरह की स्वादिष्ट चीजें बनाई जाती हैं. जिसमें मिट्ठा भी सबसे ज्यादा जरूर होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो इफ्तारी के लिए फेमस हैं.

लोग घरों में तरह तरह के व्यंजन बनाकर इफ्तार पार्टी आयोजित करते हैं. ऐसे में कुछ ऐसी मीठी डिश जरूर मनाई जाती हैं. आप ईद पर घर आए मेहमानों को अगर ये मिठी स्वादिष्ट डिश खिलाएंगे, तो वो उसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे.

फिरनी

इसे खीरके नाम से भी जाना जाता है. इसमें स्पेशल ये होता है कि इसे पीसी हुई दालचीनी, नट्स और केसर मिलाया जाता है. इफ्तारी में कई लोग फिरनी खाना बहुत पसंद करते हैं.

लुकइमत

ये एक बहुत ही स्वादिष्ट मीठा व्यंजन है. इसे यीस्ट, चीनी और कॉर्न फ्लोर से बनाया जाता है. फिर उसके ऊपर गर्म चाशनी या शहद डाला जाता है. लोग इसे खाना भी बहुत पसंद करते हैं.

शीर खुरमा

रमजान के दौरान स्वादिष्ट पारंपरिक दूध की मिठाई है इसे दूध में नायलॉन सेवई, सूखे मेवे, खजूर और चीनी को उबालकर बनाया जाता है. कई लोग इफ्तारी में इसे जरूर मनाते हैं.

मीठी सेवइयां

मीठी सेवइयों का नाम सुनते ही लोगों के मन में पानी आ जाता है. दूध, खोया और अंगूरी फ्रूट्स को मिलाकर इसे बनाया जाता है. साथ ही इसपर ड्राई फ्रूट्स डाला जाता है. जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

रसमलाई

रसमलाई एक मिठाई है जिसे पनीर के गोलों को मीठे दूध की चाशनी में भिगोकर बनाया जाता है. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं और ऊपर से मेवे डालकर ठंडा करके खाया जाता है.

बाकलावा

बाकलावा एक स्वादिष्ट पेस्ट्री की तरह है जो नट्स और मीठी चाशनी के साथ पतली परत पर बनी होती है. ईद के दौरान लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं. इस पेस्ट्री की पतली परतों के बीच में अखरोट और बादाम जैसे मेवों भरे जाते हैं. फिर बेक करने के बाद इसके ऊपर मीठी चाशनी डाली जाती हैं. जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

Related Articles

Back to top button