रतन टाटा को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’, नारायणमूर्ति ने भरी सभा में पैर छूकर लिया आशीर्वाद

दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का नाम ही काफी है। वह लाखों करोड़ों लोगों के आदर्श हैं जिन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत और संघर्ष से यह मुक़ाम हासिल किया है। इन दिनों वह अपनी पुरानी तस्वीर को लेकर काफी सुर्खियों में रहे अब उनकी एक और तस्वीर सामने आई है जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
रतन टाटा ने मंगलवार को स्टार्टअप कंपनियों को चेताते हुए कहा कि निवेशक के पैसों को धुएं में उड़ाने वाले स्टार्टअप को दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा। टाटा ने स्वयं भी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि पुराने व्यवसायों में कमी आएगी जबकि युवा संस्थापकों की नवोन्मेषी कंपनियां भारतीय उद्योग जगत का भविष्य तय करेगी।
हाल ही में रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर अपनी जवानी के दिनों की फोटो शेयर की थी। उन्होंने इस फोटो के जरिये अमेरिका में बिताये दिनों को याद किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। दरअसल उद्योगपति ने पिछले साल 30 अक्तूबर को इंस्टाग्राम जॉइन किया था, तब उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा था कि उनके फैन और फॉलोअर्स उन्हें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।






