ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
मध्यप्रदेश

बुरहानपुर के इस हनुमान मंदिर में तिल-तिल कर बढ़ रही मूर्ति, साठ साल में दो फीट से ज्यादा बढ़े अंजनि पुत्र

बुरहानपुर। पवन सुत और अंजनि पुत्र सहित कई नामों से पूजे जाने वाले श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मंगलवार को हर गांव और शहर में जगह-जगह मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां मंदिर समितियों ने पहले से ही शुरू कर दी थीं। इस हनुमान जयंती महोत्सव पर हम मप्र के बुरहानपुर जिले के ऐसे मंदिर से आपको परिचित कराएंगे, जहां विराजित हनुमान जी की मूर्ति सैकड़ों सालों से तिल-तिल कर बढ़ रही है। वर्तमान में इस मूर्ति की ऊंचाई पांच फीट से ज्यादा हो गई है। हलांकि कोई भी यह नहीं जानता कि इसकी स्थापना किसने कराई और मूर्ति कब से बढ़नी प्रारंभ हुई।

पांच सौ साल पुरानी मूर्ति

हम बात कर रहे हैं शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर की, जहां आज प्रभु के जन्मोत्सव पर मेले और भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर के पुजारी संदीप शुक्ला बताते हैं कि यहां स्थापित मूर्ति करीब पांच सौ साल पुरानी है। साल 1962 में यह मूर्ति करीब तीन फीट की और साल 1980 में साढ़े तीन फीट के आसपास थी।

बुजुर्ग बताते हैं कि इसके पूर्व यह मूर्ति और छोटी थी। जैसे-जैसे मूर्ति बढ़ती गई, मंदिर का विस्तार भी होता गया। पहले छोटे से मंदिर में मूर्ति विराजित थी। अब यहां पर्यटन विभाग और जन सहयोग से बड़ा परिसर व धर्मशाला बन चुकी है। भक्तों का दावा है कि रोकड़िया हनुमान जी धन की कमी भी दूर करते हैं। यही वजह है कि यहां हर शनिवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त पूजन के लिए पहुंचते हैं।

रोकड़िया हनुमान नाम पड़ने की भी है दिलचस्प कहानी

इस मंदिर का नाम रोकड़िया हनुमान पड़ने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है। यहां आने वाले बुजुर्ग और मंदिर के पुजारी बताते हैं कि सैकड़ों साल पहले बैंक नहीं होते थे। व्यापारी किसी सुरक्षित स्थान पर अपनी मुद्राएं व कीमती वस्तुएं रख देते थे। पूर्व में मंदिर से लगी पांव बावड़ी थी। इसे अब ढक दिया गया है। इस बावड़ी के अंदर एक तलघर था। क्षेत्र के व्यापारी जब व्यापार करने दूसरे देश जाते थे तो अपना धन उस तलघर में रखकर हनुमान जी को उसकी सुरक्षा का जिम्मा सौंप जाते थे। वे जब लौटते थे तो उनका धन सुरक्षित मिलता था। जिसके चलते इस मंदिर का नाम रोकड़िया हनुमान मंदिर पड़ गया।

जन्मोत्सव पर कई स्थानों पर होंगे भंडारे

मंगलवार को भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री नुमान जी के जन्मोत्सव पर सुबह से मंदिरों में पूजन, हनुमान चालीसा व रामायण का पाठ आदि होगा। इसके बाद भंडारों का आयोजन होगा। रोकड़िया हनुमान के अलावा, इच्छेश्वर हनुमान मंदिर, लालबाग के श्री हनुमान बाग, कृषि उपज मंडी, गोकुल चंद्रमा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे। लालबाग में सुबह आठ बजे श्री हनुमान जी की आरती होगी और शाम सात बजे आदित्य भाई मुखिया द्वारा जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रात आठ बजे श्री हनुमान जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button